
निफ्टी
जैसा की 2 – 3 दिन से मै कह रही थी की निफ्टी Over-Bought zone में है और साथ ही साथ अमेरिकी बाज़ार डॉ , और जर्मनी के बाजार डेक्स – 30 भी Over– Bought zone में है ... कल रात अमेरिकी बाज़ार डॉ ने 425 अंको की गिरावट दर्ज की उसी सदमे के साथ आज निफ्टी खुली और कई दिन से चले आ रहे एक सिमित दायरे को तोड़ते हुए
आज निफ्टी ने कल के क्लोजिंग 10614 से आज 10570 तक की करीब 44 पॉइंट की गिरावट दर्ज की ... कारोबारी दिन में एक बार तो निफ्टी 10530 के स्तर तक चली गई थी लेकिन हमारे पहले से दिए हुए सपोर्ट लेवल 10520 से निफ्टी वापस उछल गई | निफ्टी का सपोर्ट लेवल 10520 तकनिकी दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ... गत 18 अप्रैल, 2018 को भी निफ्टी ने 10520 के स्तर से सपोर्ट लिया था | जब तक 10520 का स्तर भारी वॉल्यूम से नहीं टूट जाता तब तक निफ्टी फिर उसी दायरे में काम करती रहेगी ...
अब आज मासिक क्लीयरिंग का दिन है ऐसे में फिर से बड़ी उठा-पटक की पूरी संभावना है ... जहा इस महीने के सौदे अगले महीने ट्रांसफर होंगे वही अगले महीने के नए सौदे बनेगे ... इस से आने वाले महीने की स्थिति तकनीकी तोर पर और साफ़ होगी...
बिजनेस विश्लेषक प्रीति खत्री के अनुसार आज जिन शेयर्स में हलचल रह सकती है वो है
आरईसी लिमिटेड, टीसीएस, टाटा इस्पात, डीएचएफएल, मणप्पुरम
मणप्पुरम
ऊपर में 125/127 के स्तर पे दबाव महसूस कर रहा है नीचे में 108/106 के स्तर पे सपोर्ट ले रहा है अतः इस दायरे का लाभ लेते रहे जब तक यह दायरा टूटता नहीं है|
आरईसी लिमिटेड
यह पिछले कई दिनों से एक दायरे में काम कर रहा है|
नीचे में 126 से ऊपर में 132 तक के दायरे में काम कर रहा है |
जैसे ही यह दायरा टूटेगा यह कम से कम 10 अंको का मूवमेंट देगा |
टीसीएस
इसने अभी जीवन का उच्तम स्तर बनाया है और आने वाले दिनों में यह तेज़ी बनी रह सकती है |
डीएचएफएल
पिछले कई दिनों से इसने जो दायरा बनाया हुआ था आज उसको तोड़ के उपरी स्तर के पास बंद होने में कामयाब हुआ है| अतः यह तेज़ी आगे भी बनी रह सकती है|
टाटा स्टील
आज अप्रैल महीने के आखरी कारोबारी सत्र है और इस में बहुत ज्यादा शॉर्ट्स बने हुए है जिसको बंद करने के लिए इस में शोर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।
Published on:
26 Apr 2018 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
