
patrika photo
खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले एक फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने पद का झूठा रौब दिखाकर दुकानों से सामान खरीदता और होटल में मुफ्त में खाना खाकर चला जाता था। इसके अलावा यह व्यक्ति किराये की गाड़ी में "भारत सरकार ऑन ड्यूटी" का फर्जी टोकन लगाकर शहर में घूमता था। सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखकर पुलिस भी चौंक गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। मामला बीकानेर के कोटगेट इलाके का है।
पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी पवन कुमावत निवासी रावतसर को गिरफ्तार किया गया है। पवन पिछले कुछ दिनों से खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सामान लेकर पैसे नहीं दे रहा और होटल में खाना खाने के बाद बिना भुगतान के निकल रहा है तो निगरानी शुरू की गई।
कोटगेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पवन को स्टेशन रोड स्थित मोती भवन होटल से गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि वह पिछले 4 दिनों से किराए की कार का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन न तो कार का किराया दे रहा था और न ही खाने-पीने या अन्य खरीदारी का भुगतान कर रहा था। उसने कार पर नकली प्लेट और "भारत सरकार ऑन ड्यूटी" का स्टीकर लगा रखा था जिससे वह आसानी से लोगों को भ्रमित कर सके।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसके आपराधिक रिकॉर्ड और पिछले मामलों की भी जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रहीं है और मामले की जांच की जा रहीं है।
Published on:
24 Jun 2025 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
