
शहर में आए दिन चोरी की वारदातों ने आमजन की नाक में दम कर रखा है, वहीं चोर पुलिस की सुरक्षा व गश्त व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। शहर के व्यस्ततम मार्गों पर चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। पुलिस एक वारदात का खुलासा नहीं कर पाती, तब तक चोर दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं। शनिवार रात चोर केईएम रोड स्थित मोहन प्लाजा में एक दुकान से लाखों रुपए के कैमरे पार कर गए।
जानकारी अनुसार चोरों ने मोहन प्लाजा के फस्र्ट फ्लोर पर प्रेम एंटरप्राइजेज की दुकान में धावा बोला। चोर केईएम रोड की तरफ वाली खिड़की का शीशा तोड़कर दुकान में घुसे थे। झंवरो का चौक निवासी दुकान संचालक प्रेमसुख ओझा ने बताया कि शनिवार रात लगभग नौ बजे वे दुकान बंद करके घर गए थे। रविवार सुबह दुकान के शीशे टूटे होने की सूचना मिली। इसके बाद वे दुकान पहुंचे। चोर दुकान से अच्छी क्वालिटी ११ फोटोशूट कैमरे चुरा लग गए। इनकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है।
चोरों ने हथौड़े से तोड़ा शीशा
वारदात की सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस के एएसआई रामफूल मीणा टीम के साथ वहां पहुंचे। मीणा के मुताबिक दुकान में खिड़की के शीशे के टुकड़े बिखरे हुए थे। पास ही एक हथौड़ानुमा चीज पड़ी थी। अनुमान है कि चोरों ने हथौड़े से शीशा तोड़ा और वारदात को अंजाम दिया।
दुकान के सीसीटीवी कैमरे बंद
जांच अधिकारी मीणा ने बताया कि दुकानदार रात को दुकान बंद कर जाते समय सीसीटीवी कैमरे ऑफ कर देते हैं। इसी कारण वारदात कैमरे में कैद नहीं हुई। पुलिस ने दुकान के कैमरे की फुटेज देखी तो शाम करीब साढ़े सात बजे दो युवक दुकान में आते दिखाई दिए, जो मोल-भाव करके वापस चले गए। फुटेज के आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
हाल ही हुई वारदात
- सोमवार को दिन-दहाड़े सार्दुलगंज स्थित डॉ. अरुण गुप्ता के मकान में चोरी।
- मंगलवार रात जयपुर रोड स्थित वैष्णोधाम मंदिर में चोरी।
-सप्ताहभर पहले जयपुर रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में चारी।
- नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित भैरव मंदिर में चोरी।
सप्ताह में तीसरी बड़ी वारदात
गर्मी की अपेक्षा सर्दी के दिनों में चोरी की वारदातें अधिक होती हैं। काफी समय से चारी कई दिनों के अंतराल से हो रही थी। अब सप्ताहभर में ही तीसरी बड़ी चोरी की वारदात हो गई है।
Published on:
30 Oct 2017 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
