10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होलसेल भण्डार की दवाओं का दो करोड़ का भुगतान बकाया

होलसेल भण्डार लि. की ओर से पीबीएम को बीपीएल श्रेणी के मरीजों को आपूर्ति की गई दवाओं के दो करोड़ की राशि का भुगतान नहीं हुआ है।

2 min read
Google source verification
Medicine

दवा

बीकानेर . बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि. की ओर से पीबीएम को बीपीएल श्रेणी के मरीजों को आपूर्ति की गई दवाओं के दो करोड़ की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। यह मामला मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त से लेकर राज्य सरकार के समक्ष लगातार उठाया जाता रहा है। इस प्रकरण की विभिन्न स्तरों पर कई बार जांच भी हुई है।

दवाओं की खरीद इंडेट के आधार पर न्यूनतम दरों पर की गई। यहां से दवाओं की खरीद में अनियमितताओं के बाद भी पीबीएम प्रशासन ने इसी प्रक्रिया से दवाओं की आपूर्ति की गई। इन दवाओं के लिए संभागीय आयुक्त एवं मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में हुए समझौते में लिखित रूप से भुगतान देने के निर्देश दिए गए।

संभागीय आयुक्त के बदलते ही पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने भुगतान देने में टालमटोल शुरू कर दिया। बकाया भुगतान नहीं होने से भण्डार की अस्पताल स्थित पांच में से तीन दवाओं की दुकानें घाटे में चल रही हैं। राज्य सरकार को पूर्व में भेजे गए निरीक्षण नोट में बताया गया कि मार्च २०१२ में भण्डार की ओर से पीबीएम में बीपीएल मरीजों की आपूर्ति की जा रही दवाओं के ५४ लाख रुपए बकाया होते ही दवा देना बंद कर दिया गया।

इस पर मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी ने पत्र क्रमांक ५६६७ भण्डार के मुख्य प्रबंधक को भेजकर आपूर्ति बिलों का भुगतान ३० दिन में करने का लिखित आश्वासन दिया। हालांकि दूसरी तरफ इन दवाओं की आपूर्ति संबंधी रिकॉर्ड पूरा नहीं होने के चलते भुगतान नहीं हो रहा होने का हवाला पीबीएम प्रबंधन की ओर से दिया जाता रहा है।

मिले सिर्फ आश्वासन
मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त के साथ प्राचार्य एवं पीबीएम समेत सम्बद्ध लोगों की बैठक में भुगतान का लिखित प्रपत्र जारी करने के बाद भी पीबीएम अस्पताल प्रशासन भण्डार की बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहा है। जब तक संभागीय आयुक्त सुवा लाल पद पर थे तब तक भुगतान का आश्वासन दिया जाता रहा। सुवालाल के जाते ही कहने लगे कि फिर मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी में मु²ा रखा जाएगा।
लाखन सिंह, अध्यक्ष, बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड, बीकानेर


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग