
अंडरपास अनियमितता को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिले ग्रामीण
भारतमाला सड़क परियोजना
लूणकरनसर
भारतमाला सड़क परियोजना के तहत अमृतसर से जामनगर तक निर्माणाधीन एक्सप्रेस.वे 754 केन्द्र के निर्माण कार्य में लूणकरनसर क्षेत्र में बनाए जा रहे अंडरपास पुल में कम्पनी के अधिकारियों द्वारा मनमानी कर अनियमितता बरतने के मामले को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमण्डल ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर अवगत करवाया गया।
सहजरासर सरपंच आसी देवी व राजू चौहान के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमण्डल ने अवगत करवाया कि सहजरासर गांव से दुलमेरां गांव के आम कटानी रास्ते पर सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा अंडरपास जमीन के लेवल से 5.6 फीट खुदाई कर बनाया जा रहा है तथा ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बावजूद सुनवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन के लेवल से नीचे अण्डरपास बनने से आंधियों में रेत भरने व बरसाती पानी भरने से आवागमन में परेशानी होगी। ग्रामीणों के अनुसार अण्डरपास को जमीन में खुदाई कर बना रहे है तथा सड़क की ऊंचाई में भराई व निर्माण कार्य में खर्च ज्यादा नहीं आए।
ऐसी स्थिति में बजट की बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने भारतमाला सड़क परियोजना के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर मामले की जांच कर जमीन के लेवल से ऊपर निर्माण करवाने के निर्देश दिए है।
Published on:
23 Aug 2021 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
