scriptइस इंडियन बाइक के आगे Royal Enfield भी हुई फेल, पावर और फीचर्स जानने के बाद आप भी खरीदना चाहेंगे | Indian FTR 1200 Bike Will Soon Launch in India | Patrika News
ऑटोमोबाइल

इस इंडियन बाइक के आगे Royal Enfield भी हुई फेल, पावर और फीचर्स जानने के बाद आप भी खरीदना चाहेंगे

इंडियन मोटरसाइकल भारत में जल्द ही अपनी नई बाइक इंडियन एफटीआर 750 ( Indian FTR 1200 ) लॉन्च करने वाली है।

नई दिल्लीSep 22, 2018 / 10:53 am

Sajan Chauhan

 Indian FTR 1200

इस इंडियन बाइक के आगे Royal Enfield भी हुई फेल, पावर और फीचर्स जानने के बाद आप भी खरीदना चाहेंगे

अमेरिका की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी इंडियन मोटरसाइकल भारत में जल्द ही अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, ये बाइक भारत में 1 अक्टूबर, 2018 को पेश की जा सकती है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- Cleveland CycleWerks ने रॉयल एनफील्ड को धूल चटाने के लिए लॉन्च की ये दो नई Bikes

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 1130 सीसी का वी-ट्वीन इंजनदिया जाएगा, जो कि पहले से ज्यादा हाइटेक होगा। इंडियन एफटीआर 1200 बाइक 2019 के शुरुआत में भारतीय बाजार में नजर आने लगेगी।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की रील लाइफ बेटी को पसंद हैं ये SUV, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

ये बाइक इंडियन एफटीआर 750 फ्लैट ट्रैक रेसिंग बाइक पर बेस्ड होगी और इसका नाम एफटीआर 1200 ( FTR 1200 ) होगा। एफटीआर 1200 एक स्ट्रीट बाइक होगी इस बाइक की बिक्री 2019 में शुरू हो जाएगी। इस बाइक में सर्क्युलर हेडलैम्प, एलईडी यूनिट, अग्रेसिव राइडिंग पोजिशन, रियर सेट फुट पेग्स, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, ड्यूल स्पोर्ट रबर टायर, 19 इंच का फ्रंट व्हील, 18 इंच का रियर व्हील, अंडरसीट फ्यूल टैंक, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दी गई है।

ये भी पढ़ें- सेफ्टी में लग्जरी कारों को भी फेल करती हैं ये 4.52 लाख वाली देसी कार, एक्सीडेंट होने पर भी नहीं होगा बाल बांका

इन बाइक्स से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्चिंग के बाद इंडियन एफटीआर 1200 का मुकाबला ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 1200 ( Triumph Scrambler 1200 ), डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 ( Ducati Scrambler 1100 ), बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी स्क्रैंबलर ( BMW R Nine T Scrambler ) से हो सकता है।

Home / Automobile / इस इंडियन बाइक के आगे Royal Enfield भी हुई फेल, पावर और फीचर्स जानने के बाद आप भी खरीदना चाहेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो