24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bajaj Dominar 400 BS6 : मस्क्यूलर डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स से लैस है, जानें कितनी होगी कीमत

Bajaj Dominar 400 BS6 की लॉन्चिंग डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानकर आप अभी से समझ सकते हैं कि आपको ये बाइक खरीदनी है कि नहीं।

2 min read
Google source verification
Bajaj Dominar 400 BS6 Specs

Bajaj Dominar 400 BS6 Specs

नई दिल्ली : बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी डॉमिनर 250 ( Dominar 250 ) बाइक को लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब कंपनी अपनी बजाज डॉमिनर 400 बाइक का BS6 वर्जन लॉन्च करने जा रही है जिसकी डीटेल्स अब सामने आ गई हैं। Bajaj Dominar 400 BS6 की लॉन्चिंग डेट ( Bajaj Dominar 400 BS6 Launch Date ) अभी सामने नहीं आई है लेकिन इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानकर आप अभी से समझ सकते हैं कि आपको ये बाइक खरीदनी है कि नहीं।

लॉन्चिंग से पहले सामने आए TVS NTorq 125 BS6 के स्पेसिफिकेशन्स, बेहतरीन फीचर्स से होगी लैस

इंजन और पावर

Bajaj Dominar 400 में कंपनी ने इंजन के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया है, जैसा कि इसकी बढ़ी हुई कीमतों से साफ हो रहा है। इसमें कंपनी ने 373.3cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 39.4bhp की पावर और 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि नए BS6 अपडेट के बाद इंजन के पावर आउटपुट में कोई बदलाव हुआ है।

अब घर बैठे बेचें अपनी पुरानी से पुरानी कार Maruti Suzuki ने शुरू किया बेहतरीन ऑफर

फीचर्स

अगर बात करें नई डॉमिनर 400 के फीचर्स ( Bajaj Dominar 400 BS6 Features ) की तो इसमें मस्क्यूलर स्टाइलिंग, ऑल एलईडी लैम्प, 43 mm USD फोर्क, ट्विन बैरल एग्जॉस्ट, डुअल चैनल ABS और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

2020 होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाए यूनिट्स

कीमत

Bajaj Dominar 400 BS6 की शुरुआती कीमत 1,91,751 (एक्स-शोरूम, पुणे) ( Price of Bajaj Dominar 400 BS6 ) होगी। अगर पुरानी बाइक से इसकी कीमत के फर्क को देखने तो ये महज 1,750 रुपये ज्यादा है जो कि बेहद ही मामूली सा फर्क है। कंपनी इस बाइक में भी अपने खास फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग कर रही है। ऐसे में बाइक के माइलेज में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही अब इस बाइक में पहले से कहीं ज्यादा पावर महसूस की जा सकती है।