
Bajaj V15
नई दिल्ली : भारतीय टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी बजाज ( Bajaj ) की बाइक्स को देश भर में काफी पसंद किया जाता है। अगर बात करें बजाज की पॉपुलर बाइक्स की तो कुछ ही समय पहले लॉन्च हुई Bajaj V15 Power Up का नाम सामने आता है। ख़ास बात ये है कि इस बाइक को ग्राहक जबरदस्त रिस्पॉन्स देते हैं और ऐसे में अगर आप ये बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये मौक़ा आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
दरअसल इस बाइक पर कंपनी की तरफ से आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है जिसमें आपको बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। तो चलिए आज इस बाइक में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बाइक की खासियत क्या है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj V15 Power Up में 149.5cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, SOHC 2 वेल्व, एयर कूल्ड, DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 13.0 PS की पावर और 6000 Rpm पर 13 का टॉर्क जेनरेट करता है।
कीमत और बेनिफिट्स
कीमत की बात की जाए तो Bajaj V15 Power Up की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 66 739 रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो Bajaj V15 Power को Paytm से खरीदने पर 7000 रुपये तक कैशबैक बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj V15 Power Up के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में ट्विन शॉक्स, नाइट्रॉक्स ( गैस फिल्ड) सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में 240 mm Disc ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। टायर्स की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में V-15 : 90/90 - 18 ट्यूबलैस टायर और रियर में V-15 - 120/80-16 ट्यूबलैस टायर दिया गया है।
Updated on:
23 Jan 2020 02:09 pm
Published on:
23 Jan 2020 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
