1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bajaj V15 Power Up पर मिल रहा मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कुछ दिनों का है मौक़ा

यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन और इस पर मिलने वाली छूट तक के बारे में बता रहे हैं।  

2 min read
Google source verification
Bajaj V15

Bajaj V15

नई दिल्ली : भारतीय टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी बजाज ( Bajaj ) की बाइक्स को देश भर में काफी पसंद किया जाता है। अगर बात करें बजाज की पॉपुलर बाइक्स की तो कुछ ही समय पहले लॉन्च हुई Bajaj V15 Power Up का नाम सामने आता है। ख़ास बात ये है कि इस बाइक को ग्राहक जबरदस्त रिस्पॉन्स देते हैं और ऐसे में अगर आप ये बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये मौक़ा आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

भारत में पेश हुई BS6 Kawasaki Ninja 650, नये लुक के साथ मिलेगा नया इंजन

दरअसल इस बाइक पर कंपनी की तरफ से आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है जिसमें आपको बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। तो चलिए आज इस बाइक में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बाइक की खासियत क्या है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj V15 Power Up में 149.5cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, SOHC 2 वेल्व, एयर कूल्ड, DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 13.0 PS की पावर और 6000 Rpm पर 13 का टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत और बेनिफिट्स

कीमत की बात की जाए तो Bajaj V15 Power Up की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 66 739 रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो Bajaj V15 Power को Paytm से खरीदने पर 7000 रुपये तक कैशबैक बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं।

Mg Motors ने पेश की अपनी Electic Suv Zs , सिंगल चार्ज में चलेगी 340 किमी

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj V15 Power Up के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में ट्विन शॉक्स, नाइट्रॉक्स ( गैस फिल्ड) सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में 240 mm Disc ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। टायर्स की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में V-15 : 90/90 - 18 ट्यूबलैस टायर और रियर में V-15 - 120/80-16 ट्यूबलैस टायर दिया गया है।