
CG Lok Sabha Phase 2 Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी गृहस्थी के सामनों से सजे झंडों, बैनर और पोस्टरों के साथ चुनाव में हुंकार भरेंगे। 37 में से 30 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके पास घरेलू उपयोग के सामानों का चुनाव चिन्ह है। यानि चुनाव भर में राष्ट्रीय और राज्य स्तर की राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिन्ह के अलावा कैंची, चप्पल, गुब्बारा, अलमारी, कान की बाली, बिस्किट समेत अन्य सामग्री चुनाव चिन्ह में शामिल हो गए हैं।
चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए गृहस्थी के सामानों के साथ अब सेब, कटहल, शटर, तुरही, बुलडोजर, ट्रक सिरिंज और भाला फेंक भी शामिल किया था। आयोग ने क्षेत्रीय, रजिस्टर्ड राजनीति दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 190 अलग-अलग चुनाव चिन्ह जारी किए थे। इनमें घर गृहस्थी वाले सामानों को भी चुनाव चिन्ह में शामिल किया गया था इसमें एरोप्लेन, रोड रोलर, ऑटो रिक्शा, नारियल फार्म, डीजल पंप, बिजली खंभा समेत कई चुनाव चिन्ह भी शामिल थे।
इन चुनाव चिन्हों की रहेगी गूंज
आरी, बेबी वॉकर, कोट, बांसुरी, कैंची, ऑटो रिक्शा, नारियल फार्म, बाल्टी, गैस सिलेण्डर, चप्पलें, चारपाई, कांच का गिलास, कटहल, केतली, माचिस की डिब्बी, स्टोथोस्कोप, गुब्बारा, बल्ला, कलम की नीब, चूड़ियां, हेलमेट, अलमारी, अंगूर, फल टोकरी, कान की बालियां, बिस्किट, कड़ाही, एयरकंडीशनर, सेब, ब्लैक बेल्ट और बैटरी टॉर्च।
Published on:
24 Apr 2024 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
