21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिम्स के जूनियर डॉक्टर सहित 16 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हो गयी 710

तालापारा में रहने वाला 31 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव आते ही संपर्क में रहे अन्य संदेहियों के सैंपल लेना शुरू कर दिया गया है। अब उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले के 16 मरीज कोरोना से जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक जिले के 598 मरीज ठीक हो चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
सिम्स के जूनियर डॉक्टर सहित 16 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हो गयी 710

सिम्स के जूनियर डॉक्टर सहित 16 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हो गयी 710

बिलासपुर. सिम्स की जूनियर डॉक्टर सहित जिले में बुधवार को 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं। तीन शहर, 9 मस्तूरी, तीन बिल्हा और एक मरीज रतनपुर में मिला है। इन्हें मिलाकर अब कुल संक्रमितों की संख्या 710 पहुंच गई है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल में रहने वाली 26 वर्षीय जूनियर डॉक्टर, जतिया तालाब निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग और तालापारा में रहने वाला 31 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव आते ही संपर्क में रहे अन्य संदेहियों के सैंपल लेना शुरू कर दिया गया है।

अब उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले के 16 मरीज कोरोना से जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक जिले के 598 मरीज ठीक हो चुके हैं। 104 अस्पताल में भर्ती हैं।

मस्तूरी में 87 वर्ष के बुजुर्ग सहित 9 संक्रमित

इधर मस्तूरी के सरगवां में 55 वर्षीय व्यक्ति, धनगवां में 14 वर्षीय किशोर, टिकारी में 42वर्षीय व्यक्ति व सीपत में 37 वर्षीय महिला के अलावा दो मरीज मिले हैं। इसके अलावा बहतरा में रहने वाली 20 वर्ष की युवती भी कोविड की चपेट में आई है। वहीं टिकारी में 87 वर्ष के बुजुर्ग और 18 साल का युवक भी संक्रमित हुआ है। सभी 16 मरीज किसी पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। सभी को शहर के कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।