8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 14 अप्रैल से 19 ट्रेनें रद्द, कई एक्स्प्रेस व सुपरफास्ट का बदला समय, देखें लिस्ट

Train Canceled: रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास कार्य का हवाला देते हुए गुरुवार से ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी कर दिया।

2 min read
Google source verification
train_cancelled_1.jpg

CG Train Alert: रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास कार्य का हवाला देते हुए गुरुवार से ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी कर दिया। रेलवे प्रशासन रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-माढर रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 407 किलोमीटर 812/07-09 पर गर्डर लॉन्चिंग कार्य, तीसरी अप व मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर कार्य शुरू किया है। शुक्रवार को 5 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

इसके अलावा रेलवे कार्य को बढ़ते हुए 17 अप्रैल तक 19 और ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। ट्रेनों को रद्द करने के निर्णय से इतवारी, रायपुर और बिलासपुर रूट पर यात्रियों को नवरात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कार्य को जल्द पूरा करने के लिए गुरुवार को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस व इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रही। ट्रेन के रद्द होने से स्टेशन पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने कहा - कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान, खालिस्तान जैसी

08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल

08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल

08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर स्पेशल

08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल

08862/08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर से गोंदिया के बीच रद्द है।

नवरात्रि में डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी दर्शन के लिए बिलासपुर व जिले से हर साल हजारों यात्री जाते है। नवरात्रि के दौरान ही अधोसंरचना विकास के नाम पर रेलवे ने ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेनों के रद्द होने से देवी भक्तो में काफी आक्रोश है।

08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल

08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल

08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल

08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल

08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल

08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर स्पेशल

08275 रायपुर-जूनागढ़ साईडिंग पैसेजर स्पेशल

08276 जूनागढ़ साईडिंग-रायपुर पैसेजर स्पेशल

08280 रायपुर-कोरबा पैसेजर स्पेशल

08279 कोरबा-रायपुर पैसेजर स्पेशल

08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेजर स्पेशल

यह भी पढ़ें: कौन है PM मोदी के राजनीतिक गुरु, बस्तर के चुनावी सभा में झुककर किया प्रमाण

08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल

08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल

18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस

18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस

18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस

18256 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस

12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस

12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस