
खाना खाकर सो रहे थे परिवार के 25 सदस्य.. सुबह नींद खुली तो देख नाजारा उड़ गए होश
बिलासपुर. कपड़ा दुकान व्यापारी के मकान में चोरो ने धावा बोला और सोने चांदी के गहने व नगद सहित 20 लाख का माल पार कर दिया। पी़ड़ित की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस मामले में चोरी का अपराध दर्ज किया है। दूसरी तरफ मस्तूरी में शनिवार रात 3 चोरी की वारदात और घटित हुई, पुलिस सभी मामलो में चोरो का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जयराम नगर निवासी बद्री प्रसाद शर्मा की कपड़ा दुकान है। दुकान से ही मकान भी लगा हुआ है। भाईयो रमेश शर्मा, संजीव शर्मा के साथ संयुक्त परिवार में रहते है। रविवार रात को पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया था। रविवार रात चोरो ने बद्री प्रसाद शर्मा के मकान में धावा बोला दिाय।
पूजा कक्ष में रखे सोना 40 तोला, चांदी 2 किलो के गहने व नगद 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए। घटना का पता परिवार के सदस्यो को सुबह लगा जब पूजा करने परिवार के सदस्य पूजा कक्ष में पहुंचे।
पीड़ित परिरवार के सदस्य विवेक शर्मा पिता रमेश शर्मा ने मस्तूरी थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
25 सदस्य रहते है घर में
जिस मकान में चोरी हुई है वहां 25 सदस्यों का संयुक्त परिवार रहता है। परिवार के सभी सदस्यों के गहने व रुपए पूजा कक्ष में बने लॉकर में रहते है।
चोर को पता था कहां है क्या रखा हुआ
चोरी की जानकारी लगते ही मस्तूरी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि चोर उपर के रास्ते घर में प्रवेश किया। सीधे पूजा कक्ष गया और अलमारी को चाबी से खोलने के बाद पूरे गहने निकाल लिए। कुछ गहनों के बाक्स आरोपी उपर छत पर लेकर गया और वहां भी गहने के खाली बैग छोड़ कर चला गया।
डॉग घूमता रहा घर के अंदर
चोरो की पता तलाश के लिए बिलासपुर से डॉग स्क्वायर्ड की टीम बिलासपुर से मस्तूरी पहुंची। डॉग घर के अंदर ही उपर नीचे घूमता रहा। पुलिस को परिजनों ने बताया कि उन्होंने सारी पहुंच कर चेकिंग की है। पुलिस को डॉग से कुछ खास सुराग नहीं मिलने की बात सामने आ रही है।
मस्तूरी के भदौरा में निर्माणाधीन मकानों में हुई तीन चोरिया
भदौरा निवासी सुनील पिता नकुल प्रसाद राठौर (35) अभिषेक इंडस्ट्रीज चांपा में धरम कांटा में आपरेटर कर्मचारी है। मकान के पटाव ऊपर में पुराना इस्तेमाली बर्तन पीतल, शादी की गिफ्ट व अन्य बर्तन रखे थे। चोरो ने मकान का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
ग्राम भदौरा निवासी बिसुन पिता रामधन राठौर (52) किसान है। भदौरा मार्ग पर स्थित नए मकान के उपर में दूसरा मकान बनवा रहे है। शनिवार को घर पहुंचे तो देखा सिलेण्डर, 40 किलो चांवल, एम्पलीफायर, छोटा साउण्ड बाक्स, चोरी कर चोर ले गए थे।
ग्राम भदौरा ढभरीपारा गोदावरी पति चंदन लाल श्रीवास (70) पुराने घर के सामने नया मकान बनवाने के बाद मिस्त्री को देने के लिए 40 हजार रुपए रखी थी। चोरो ने पुराने घर की अलमारी के अंदर रखे नगद 40 हजार व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
जयराम नगर मस्तूरी में चोरो ने कपड़ा दुकान व्यापारी के मकान से सोने चांदी के गहने व नगद रकम पार कर दिया ऐसी शिकायत मिली है। मामले में सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य एकत्र कर चोरो को पकड़ने तलाश किया जा रहा है।
रविंद्र अंतत, थाना प्रभारी मस्तूरी
Published on:
10 Jul 2023 11:23 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
