13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उजाड़ बंधवा तालाब को फिर 5 करोड़ से संवारने का काम शुरू

5 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण कराकर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से इस परिसर का लोकार्पण कराया था।

less than 1 minute read
Google source verification
badhwapara talab

उजाड़ बंधवा तालाब को फिर 5 करोड़ से संवारने का काम शुरू

बिलासपुर. निगम प्रशासन ने 5 करोड़ खर्च करने के बाद उजाड़ पड़े तोरवा हेमूनगर के बंधवा तालाब को फिर से पीपीपी मॉडल के तहत संवार कर यहां बोटिंग और मनोरंजन के साधन जुटाकर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य शुरू करा दिया है। इस पूरे परिसर को संवारने फिर से खर्च किए जाने वाले 5 करोड़ में से ढाई करोड़ ठेका कंपनी करेगी। वहीं ढाई करोड़ निगम प्रशासन द्वारा अमृत मिशन फंड से करेगा। ठेका कंपनी एंट्री शुल्क, विवाह एवं पार्टी समारोह, बोटिंग समेत अन्य स्रोत से आय प्राप्त कर निगम को सालाना 8 करोड़ देगी। पूर्व निगम आयुक्त एमए हनीफी ने सन् 2007-08 में 20 एकड़ 27 डिसमिल में फैले बंधवा तालाब का 5 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण कराकर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से इस परिसर का लोकार्पण कराया था।