29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google से नंबर निकालकर LPG गैस KYC करवाना पड़ा महंगा, अकाउंट हो गया खाली

LPG Gas KYC Date: पीड़ित अशोक गुलहरे पिता स्व. गुरु दयाल गुलहरे (74) गोड़पारा निवासी ने कोतवाली थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ है..

less than 1 minute read
Google source verification
lpg_gas_kyc.jpg

LPG Gas KYC Update: गैस-सिलेंडर केवाईसी करने के नाम पर अज्ञात ठगों ने 74 वर्षीय बुजुर्ग से करीब पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। (Online fraud case) पीड़ित अशोक गुलहरे पिता स्व. गुरु दयाल गुलहरे (74) गोड़पारा निवासी ने कोतवाली थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ है।


Bilaspur Police: पीड़ित ने बताया कि उन्होंने गैस सिलेंडर के रजिस्ट्रेशन के लिए गैस ऑफिस में फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उन्होंने गूगल से एच.पी. गैस कम्पनी का हेड ऑफिस सर्च किया, इस दौरान उन्हें एक नम्बर मिला जिस पर उन्होंने फोन किया तब ठगों के द्वारा कुछ देर बाद फिर से कॉल करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें: 100 दिन में पूरी होगी मोदी की गांरटी... साय की टिम ने बनाई खास योजना, जल्द हि होगा सारा काम


कुछ देर बाद उनके पास एक फोन काल आया और पीड़ित की उम्र पूछ कर पूरा सहयोग करने की बात कही। इसके बाद ठगों ने 10 रुपए की डिमांड कर जिस पर उन्होंने भेजने में असमर्थ होने की बात कही। इसी का फायदा उठाते हुए ठगों ने उनसे उनका एटीएम और पासबुक की फोटो मांगी जिस पर उन्होंने सारी डिटेल साझा कर दी।

यह भी पढ़ें: नए साल में नया नियम, अब नगद मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, जारी हुआ आदेश

इसके बाद ठगों ने अव्वल एप डाउनलोड करवाया और पांच लाख रुपए खाते से ट्रांसफर कर दिए। ठगी का शिकार होने पर उन्होंने नजदीक बैंक जाकर अपना खाता एवं ए.टी.एम. को बंद करवाया और ठगी की सूचना साइबर थाने व कोतवाली में दी। मिली जानकारी के अनुसार ठगी की रकम पटना के एक बैंक अकाउंट में जमा हुई है।

Story Loader