
LPG Gas KYC Update: गैस-सिलेंडर केवाईसी करने के नाम पर अज्ञात ठगों ने 74 वर्षीय बुजुर्ग से करीब पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। (Online fraud case) पीड़ित अशोक गुलहरे पिता स्व. गुरु दयाल गुलहरे (74) गोड़पारा निवासी ने कोतवाली थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ है।
Bilaspur Police: पीड़ित ने बताया कि उन्होंने गैस सिलेंडर के रजिस्ट्रेशन के लिए गैस ऑफिस में फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उन्होंने गूगल से एच.पी. गैस कम्पनी का हेड ऑफिस सर्च किया, इस दौरान उन्हें एक नम्बर मिला जिस पर उन्होंने फोन किया तब ठगों के द्वारा कुछ देर बाद फिर से कॉल करने को कहा गया।
कुछ देर बाद उनके पास एक फोन काल आया और पीड़ित की उम्र पूछ कर पूरा सहयोग करने की बात कही। इसके बाद ठगों ने 10 रुपए की डिमांड कर जिस पर उन्होंने भेजने में असमर्थ होने की बात कही। इसी का फायदा उठाते हुए ठगों ने उनसे उनका एटीएम और पासबुक की फोटो मांगी जिस पर उन्होंने सारी डिटेल साझा कर दी।
इसके बाद ठगों ने अव्वल एप डाउनलोड करवाया और पांच लाख रुपए खाते से ट्रांसफर कर दिए। ठगी का शिकार होने पर उन्होंने नजदीक बैंक जाकर अपना खाता एवं ए.टी.एम. को बंद करवाया और ठगी की सूचना साइबर थाने व कोतवाली में दी। मिली जानकारी के अनुसार ठगी की रकम पटना के एक बैंक अकाउंट में जमा हुई है।
Published on:
04 Jan 2024 01:41 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
