5% GST ON CINEMA HALL : शहर में तेजी से खत्म हुए टॉकीजों के बीच अब मल्टीप्लेक्स ही वैकल्पिक रूप से शहरवासियों के मनोरंजन का प्रमुख साधन हैं।
बिलासपुर. शहर में तेजी से खत्म हुए टॉकीजों के बीच अब मल्टीप्लेक्स ही वैकल्पिक रूप से शहरवासियों के मनोरंजन का प्रमुख साधन हैं। एक जमाना था, जब मूवी देखने जाने वाले टॉकीज के बाहर 10 रुपए में दो समोसे खरीद कर अपने बजट में मूवी एन्जॉय करते थे।
लेकिन मल्टीप्लेक्स अपने ग्राहकों को यह सुविधा नहीं देता। यहां खाने का हर सामान महंगे और टैक्स एडेड कॉस्ट के साथ खरीदना पड़ता है। जीएसटी काउंसिल द्वारा की गई घोषणा के बाद से मल्टीप्लेक्स में अपने फ्रैंड्स या फॅमिली के साथ मूवी देखने जाने वालों को बड़ी राहत मिली है।
दरअसल जीएसटी काउंसिल की ओर से 11 जुलाई को मल्टीप्लेक्स के सिनेमाघरों में फूड, बेवरेजेज के दाम कम करते हुए जीएसटी की दरें 18 प्रतिशत से कम कर 5 प्रतिशत कर दी हैं।
मौजूदा समय में बिलासपुर में दो मल्टीप्लेक्स ग्लिट्ज और पीवीआर संचालित हैं। दोनों ही जगहों पर हर दिन शैकड़ों शहरवासी अपने पर्सनल टाइम बिताने मूवी देखने जाना पसंद करते हैं।
नई जीएटी दर लागू होने के चलते मल्टीप्लैक्स में मिलने वाले फूड आइटम्स पॉपकॉर्न, बर्गर, समोसा, सैंडविच, नाचोज, पेप्सी कोक अपेक्षाकृत सस्ते दाम पर मिल रहे हैं।
जीएसटी घटने के बावजूद महंगे बेवरेज
अपने परिवार के साथ मूवी देखने पहुंचे अखिलेश तिवारी ने बताया कि जीएसटी में कमी लाने का कोई खास फर्क तो नहीं पड़ रहा, क्योंकि यहां मिलने वाले फूड आइटम पहले ही काफी महंगे होते हैं। इनके दामों में अगर ₹10-20 कम भी हो जाए तो उससे कोई खास फर्क पड़ने वाला नहीं है।
अतुल कटेलीहा का कहना है कि यहां मिलने वाले स्नैक इतने महंगे होते हैं कि हम जब भी मूवी देखने आते हैं बाहर से ही खा कर आते हैं।
इन आइटम्स के ये रेट
जीएसटी काउंसिल के मल्टीप्लेक्सेस में खाने-पीने की चीजों पर लगने वाली 18 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। इसके चलते अब 140 के समोसे 99 रुपए में और 200 वाले पॉपकॉर्न-कोल्डड्रिंक अब 149 में मिल रहे हैं।