25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बच्चों समेत एक महिला की मनियारी नदी में डूबने से मौत

लोरमी के रबेली गांव से होकर बहने वाली मनियारी नदी में नहाने गए दो बच्चों समेत एक महिला की डूबनें से मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
3 died due to drowning in Maniyari river

died due to drowning in Maniyari river

मुंगेली - लोरमी के रबेली गांव से होकर बहने वाली मनियारी नदी में नहाने गए दो बच्चों समेत एक महिला की डूबनें से मौत हो गई है। गांव के तीन लोगों की नदी में डूबनें से हुई दर्दनाक मौत के बाद पूरे रबेली गांव में मातम पसरा हुआ है।

मिली जानकारी के मुुताबिक रबेली गांव के निवासी अक्षय कश्यप औऱ आराध्या कश्यप, दोनों चचेरे भाई - बहन हैं और दोनों की उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है, बुधवार के दोपहर नदी में नहाने के लिए गए थे। नदी में नहाने के दौरान दोनो चेक डेम के पास पहुंच गए और देखते देखते गहरे पानी में चले गए। वहीं बच्चों की पड़ोसी महिला शंकुतला भी नहा रही थी। दोनो बच्चो को गहरे पानी में जाते देख, बचाने का प्रयास किया। पर शकुंतला भी डूबने लगी। मौके पर चीखपुकार मच गई। इधर मौके पर ही मौजूद दोनों बच्चों का बड़ा भाई अंश कश्यप भागते हुए बस्ती पहुंचा औऱ पूरी घटना परिवार वालों को बताई। परिजन व ग्रामीण भागते हुए नदी के पास पहुंचकर दोनों बच्चों और महिला को नदी से बाहर निकाला गया। सभी को लोरमी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों नें तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय मृतका शकुंतला कश्यप के खुद के भी तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। गांव के तीन लोगों की नदी में डूबनें से हुई दर्दनाक मौत के बाद पूरे रबेली गांव में मातम पसरा हुआ है। लोरमी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।