बिलासपुर. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शुक्रवार को महिला पहलवानों के मामले में बीजेपी नेता को बचाने में केंद्र सरकारी की तानशाही भूमिका के खिलाफ बिलासपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया।
कार्यक्रम में प्रदेश के नेता जसबीर सिंह, प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला, गोपाल यादव,प्रदेश के नेता रेवाराम साहू,प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष अरुण नायर,भगवत साहू,बिलासपुर जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर,जिला कार्यालय प्रभारी रोमेश साहू,जिला सोशल मीडिया प्रभारी विवेक यादव, मीडिया प्रभारी इरफान ,जिला अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष जाकिर अली, जिला के ओबीसी विंग अध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व संयोजक निर्लोत्पल शुक्ला, जिला यूथ विंग के सचिव विनय गढेवाल,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष चंदन पटेल,सर्कल प्रभारी नुरुल हुदा, चंद्रा साहू, राजदीप शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता असीम तिवारी,सुरेंद्र वर्मा,ईश्वर चंदेल,अब्दुल,मनप्रीत कौर,चिंतामणि,निकिता सोनवानी सहित ढेरो कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी ने बारी बारी से बात रखी, व आने वाले समय मे बलात्कारी को बचाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान जनता से किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता व प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने किया।