16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर के पावर प्लांट में हादसा, काम दौरान ऊंचाई से गिरे मजदूर, 3 को आईं गंभीर चोटें

Chhattisgarh Hindi News : मस्तूरी जयरामनगर स्थित राशि पावर प्लांट में सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच दो अलग-अलग हादसे में 3 श्रमिक घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
बिलासपुर के पावर प्लांट में हादसा, काम दौरान ऊंचाई से गिरे मजदूर, 3 को आईं गंभीर चोटें

बिलासपुर के पावर प्लांट में हादसा, काम दौरान ऊंचाई से गिरे मजदूर, 3 को आईं गंभीर चोटें

बिलासपुर. मस्तूरी जयरामनगर स्थित राशि पावर प्लांट में सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच दो अलग-अलग हादसे में 3 श्रमिक घायल हो गए। घटना में घायल एक श्रमिक को व्यापार विहार स्थित महादेव हॉस्पिटल दाखिल किया गया है, वहीं दो श्रमिकों को किसी अन्य हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है।

यह भी पढें : बैंक में चाहिए नौकरी ! ... SBI में 2000 पदों पर निकली वैकेंसी, इतने तक मिलेगी सैलरी

कोटमी सोनार निवासी राम कुमार पिता जग्लू राम पटेल (43) राशि पावर प्लांट में 15 फीट की ऊंचाई पर चढ़ कर पीजीपी मशीन में नट कस रहा था, इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। गिरने पर राम कुमार के हाथ में चोट आई है। घायल राम कुमार को राशि पावर प्लांट से ठेकेदार रमेश वर्मा लेकर महादेव हॉस्पिटल पहुंचा व उपचार के लिए दाखिल कराया है।

यह भी पढें : Weather Update : मौसम ने बदली करवट, अगले दो दिनों तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, यलो अलर्ट जारी

श्रमिक ने बताया कि पीजीपी गैस की मशीन एक हफ्ते से बार-बार खराब हो रही है। मशीन की गैस लोहा बनाने के काम इस्तेमाल होती है। सोमवार सुबह अचानक से गैस लीक होने लगी। गैस लिक होने पर रामकुमार पटेल नट टाइट करने के लिए चढ़ा था।