25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरपा में डूबी दो बच्चियों के परिजन से मिले पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप, जताया दुख

Chhattisgarh Hindi News : रेत घाट में डूबी दिवंगत बच्चियों की दर्दनाक मौत पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि ऐसी हिमाकत की कोई माफी नहीं हो सकती।

less than 1 minute read
Google source verification
अरपा में डूबी दो बच्चियों के परिजन से मिले पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप, जताया दुख

अरपा में डूबी दो बच्चियों के परिजन से मिले पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप, जताया दुख

बिलासपुर . रेत घाट में डूबी दिवंगत बच्चियों की दर्दनाक मौत पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि ऐसी हिमाकत की कोई माफी नहीं हो सकती। सरकार के पाले हुए गुर्गों के कारनामों से एक खुशहाल घर की रोशनी चली गई और बदले में सरकार मुआवजे का लेपन लगाकर अपना पाप छुपाने का काम कर रही। पूरे प्रदेश में भूपेश बघेल के सह पर रेत का अवैध व्यापार चलाया जा रहा है। सरकार से जुड़े हुए लोग बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। इसकी कीमत प्रदेश की भोली -भाली जनता अपना जान देकर चुका रही है।

ग्राम पंचायत सेंदरी के रेत घाट में मृत बच्चियों के परिवार को संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अय्यंत ही भावुक नजर आए। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि मानवीय मूल्यों की कभी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जनक देवांगन,लक्ष्मी सिन्हा, केशव चतुर्वेदानी, राज कैवर्त सहित ग्रामीण व कार्यकता उपस्थित थे।