
amar agrawal
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रह चुके अमर अग्रवाल ने अपना जन्मदिन पुरी के समंदर की लहरों के साथ मनाया। उनके मीडिया प्रवक्ता आलेख वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूर्व मंत्री ने खास मित्रों और परिजनों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए पुरी में जगन्नाथ की नगरी का रुख किया।
समर्थकों ने बताया, लौटते ही करेंगे कार्यक्रम
समर्थकों ने बताया कि वे अमर अग्रवाल के बिलासपुर आते ही कार्यक्रम आयोजित करेंगे। गौरतलब है कि अमर अग्रवाल अपने जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन करते रहे हैं। उनके जन्मदिन पर बिलासपुर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। 15 जन्मदिन मना चुके हैं एक मंत्री के रूप में है। इस लिहाज से यह 2003 के बाद पहला मौका है जब अमर मंत्री नहीं हैं।
जगन्नाथ मंदिर में की पूजा
अमर अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद समंदर किनारे होटल में परिवार के साथ केक काटकर अपना जन्म दिवस मनाया।
Published on:
22 Sept 2019 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
