16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमप्रकाश आश्रम में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
प्रेमप्रकाश आश्रम में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

प्रेमप्रकाश आश्रम में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

बिलासपुर. श्री प्रेम प्रकाश मण्ड़ल के मंडलाध्यक्ष सतगुरू स्वामी भगत प्रकाश महाराज का जबड़ापारा स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रेमियों ने मिलकर बड़े उत्साह से स्वामी जी का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रेम प्रकाशियों, महिलाओं एवं बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संत मंडली ने निर्माणधीन आश्रम को निरीक्षण करते हुए कार्यों की सराहना की। संत मंडली ने शाम 5.30 से 7,30 तक भजनों की प्रस्तुति दी। श्री गुरु महाराज ने सत्संग के भावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भजन का सिमरन करने के लिए हमें मानव तन मिला है और बिना एक पल गवाएं हमें इस पुनीत कार्य को करना चाहिए। संत मण्डली में हरिद्वार से पधारे स्वामी सहजानन्द, ग्वालियर से पधारे संत हरि ओम लाल, गोंदिया से पधारे संत लकी लाल, जयपुर से पधारे संत ढालू राम, आगरा से पधारे भगत हरिदास ने भी मानव उत्थान के विषयों पर प्रकाश डाला। सत्संग के बाद संगत ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। श्री प्रेम प्रकाश सेवा समिति के सेवादारों में मनोहर पमनानी, चंदीराम चंदनानी, माधव नत्थानी, प्रभु चूंगानी, ओंकार सजनानी, देवानंद पाहूजा, श्याम चिमनानी, श्याम वाधवानी, अमर रोहरा, मनोहर मोटवानी, गोपी पंजवानी, कमल चिमनानी, सोनू पाहूजा तथा महिला मंडल से भारती पमनानी, उषा चूंगानी, प्रीति पाहूजा, सोना रोहरा, किरण चिमनानी, विनीता चिमनानी ने व्यवस्था बनाएं रखने में सराहनीय योगदान दिया।