14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atmanand School Admission : इन कक्षाओँ में हो रहा लॉटरी के माध्यम से छात्रों का चयन , देखें लिस्ट

Atmanand School Admission 2023 : गुरुवार को सेजेस लिंगियाडीह में लॉटरी की प्रक्रिया से सत्र 2023- 24 हेतु 98 छात्र छात्राओं का चयन किया गया जिसमें 9वीं से 12वीं तक की खाली सीटों पर मेरिट के आधार पर चयन कर सूची प्रकाशित की गई।

2 min read
Google source verification
Atmanand School Admission : इन कक्षाओँ में हो रहा लॉटरी के माध्यम से छात्रों का चयन , देखें लिस्ट

Atmanand School Admission : इन कक्षाओँ में हो रहा लॉटरी के माध्यम से छात्रों का चयन , देखें लिस्ट

Atmanand School Admission 2023 : शासन के निर्देशानुसार एवम जिला शिक्षा अधिकारीद्वारा निर्धारित तिथि 18 मई 2023 को नोडल अधिकारी अजय कौशिक, शाला विकास समिति अध्यक्ष जहूर अली, प्राचार्य डॉ एमके मिश्र की उपस्थिति में गुरुवार को सेजेस लिंगियाडीह में लॉटरी की प्रक्रिया से सत्र 2023- 24 हेतु 98 छात्र छात्राओं का चयन किया गया जिसमें 9वीं से 12वीं तक की खाली सीटों पर मेरिट के आधार पर चयन कर सूची प्रकाशित की गई।

शासन के निर्देशानुसार एवम जिला शिक्षा अधिकारीद्वारा निर्धारित तिथि 18 मई 2023 को नोडल अधिकारी अजय कौशिक, शाला विकास समिति अध्यक्ष जहूर अली, प्राचार्य डॉ एमके मिश्र की उपस्थिति में (Atmanand School) गुरुवार को सेजेस लिंगियाडीह में लॉटरी की प्रक्रिया से सत्र 2023- 24 हेतु 98 छात्र छात्राओं का चयन किया गया जिसमें 9वीं से 12वीं तक की खाली सीटों पर मेरिट के आधार पर चयन कर सूची प्रकाशित की गई।

यह भी पढ़े : ठगी : खाते में एक रुपया भी नहीं और कारोबारियों को देता था लाखों रुपए का चेक

दयालबंद में प्रवेश हेतु निकाली गई लॉटरी

स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी विद्यालय दयालबंद बिलासपुर में 18 मई को अंग्रेजी माध्यम हेतु कक्षा पहली से 8 वीं तथा हिंदी माध्यम के कक्षा 6 वीं के प्रवेश हेतु लॉटरी निकाली गई।(Atmanand School bilaspur) लॉटरी का आयोजन नोडल अधिकारी रीना राहा प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चकरभाटा तथा तिवारी सर व्याख्याता चकरभाटा की अगुआयी में स्कूल प्रांगण में शाला विकास समिति के सभी सदस्यों के समक्ष किया गया।

पहली से 8वी तक लॉटरी से छात्र छात्राओं का चयन किया गया। इस अवसर पर बड़ी मात्रा में स्थानीय बच्चों के माता पिता उपस्थित रहे। समस्त शांति पूर्वक संपन्न हुई जिसमें स्थानीय स्टाफ का योगदान रहा।आज चयनित सभी छात्र छात्राओं को 19, 20 एवम 22 मई तक समस्त वैध प्रमाणपत्र स्कूल में जमा कर प्रवेश प्राप्त करना है। निर्धारित तिथि को जमा न कर पाने की स्थिति में वेटिंग लिस्ट से 23 एवम 24 मई तक प्रवेश ले सकेंगे।

यह भी पढ़े : CG assembly election 2023 : चुनाव करीब इसलिए सड़क की मरम्मत , मनरेगा का काम चालू नहीं

कोटा: चयनित सूची चस्पा

सेजेस डीकेपी कोटा में सत्र 23-24 के लिए प्रवेश का कार्य लॉटरी प्रक्रिया से की गई। नोडल अधिकारी आर के चारी, सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक, पुष्पा तिवारी भी मौजूद रहे। (atmamnd english medium school) चारी के निर्देशन में लॉटरी प्रक्रिया के तहत पारदर्शिता से कार्य सम्पन्न हुआ। चयनित छात्रों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची कक्षावार सूचना पटल पर चस्पा की गई।