
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू हुए। इस बीच कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर से 150 से ज्यादा किसानों समेत अन्य लोगों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ कर समारोह में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है।
हमने जो योजनाएं बनाई हैं उसके मुताबिक हम लाभार्थियों को ढूंढते हैं और सामने से जाकर उन तक योजना का लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। लोगों को बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिला है, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ता है और जिंदगी जीने की ताकत आती है। आज युवा शहर जाना छोड़ कर गांव लौट रहे हैं। यहां खेती कर लाखों में फायदा कमा रहे हैं। कृषि महाविद्यालय सभागार में ऑनलाइन कार्यक्रम में जिपं सीईओ अजय अग्रवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.अरुण कुमार त्रिपाठी विशेष रूप से मौजूद थे।
Published on:
10 Dec 2023 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
