30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 30 किलो चांदी के गहने, साड़ी, कपड़े व ₹6 लाख नगद जब्त

Chhattisgarh Crime News : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव को प्रभावित करने वाले लोक लुभावन सामानों की जब्ती के लिए जिला पुलिस बल ने चेकिंग अभियान चलाया।

2 min read
Google source verification
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 30 किलो चांदी के गहने, साड़ी, कपड़े व ₹6 लाख नगद जब्त

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 30 किलो चांदी के गहने, साड़ी, कपड़े व ₹6 लाख नगद जब्त

बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव को प्रभावित करने वाले लोक लुभावन सामानों की जब्ती के लिए जिला पुलिस बल ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक से 30 किलो चांदी के गहने, तखतपुर पुलिस ने 5 सौ से अधिक साड़ी व अन्य कपड़े, रतनपुर पुलिस ने बस से 248 नग साड़ी व बेलगहना पुलिस ने कार सवार से 6 लाख नगद बरामद किया है।

यह भी पढें : Crime : पारिवारिक झगड़े में चाचा ने कर दी सारी हदें पार..... भतीजे की पत्नी से किया ये काम

पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने जिले से बाहर जाने वाले वाहनों की चेकिंग के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को बिलासपुर जिले में वाहन चेकिंग की शुरुआत हुई है। चेक पांइट में चुनाव को प्रभावित करने वाले लोक लुभावने समानों की धरपकड़ शुरू की गई।

यह भी पढें : घर पर अकेली थी नाबालिक....बदमाश की बिगड़ गई नियत, घर में घुसकर बनाया हवस शिकार

शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक व राजिव गांधी चौक में सिविल लाइन पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए चेकिंग पाइंट लगाया था। चेकिंग के दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या व टीम ने एक आर्टिका कार क्रमांक सीजी 10 एक्स 2100 की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम को कार से 496 नग चांदी की पायल व 71 नग चांदी का करधन सेट लगभग 30 किलो वजनी मिला।

यह भी पढें : CBSE Board Exam : प्राइवेट स्कूलों में एग्जाम फीस अब इतनी, छात्रों को ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन, जारी हुआ डेट

कार चालक मोहित पिता दिलीप पटेल (21) निवासी कमल विहार रायपुर से चांदी के आभुषण के संबंध में पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिला । साथ ही चालक गहनों से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि जब्त चांदी के गहनों की कीमत लगभग 21 लाख रुपए है।

कार से 248 नग साड़ी जब्त


तखतपुर पुलिस ने पाइंट चेकिंग के दौरान चोरहा नवागांव नाका स्थल पर बिलासपुर से लोरमी की जा रही कार सीजी 10 एवाय 2701 में 248 नग साड़ी जब्त किया है। जब्त साडृी की कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। साड़ी लेकर जा रहे कार चालक पवन पिता बलराम माखिजा (22) निवासी जूनापारा बिलासपुर,साड़ी खरीदी को लेकर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

बस से 161 नग लावारिस साड़ी जब्त


कोटा पुलिस ने बिलासपुर से आ रही पुष्पराज बस से लावारिस साड़ी 161 नग कीमत लगभग 1 लाख 85 हजार का माल बरामद किया है। बस के चालक व कंडक्टर, पूछताछ में साड़ी किस ने रखी इसकी जानकारी नहीं दे पाए।

Story Loader