18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहीसजादे लगे थे अय्याशी में तभी पहुंच गई पुलिस, हुक्का बार में खाकी को देख छूट गए लड़के लड़कियों के पसीने

bilaspur police chhattisgarh छापामार अभियान चलाकर लिया हिरासत में संचालकों के खिलाफ भी हुई कार्यवाही

2 min read
Google source verification
bilaspur chhattisgarh police raid on hookah bar

रहीसजादे लगे थे अय्याशी में तभी पहुंच गई पुलिस, हुक्का बार में खाकी को देख छूट गए लड़के लड़कियों के पसीने

बिलासपुर. police raid on hookah bar शहर के 7 हुक्का बार में सोमवार रात पुलिस की अलग-अलग टीम ने छापामारा। छापे की खबर पहले ही लीेक हो चुकी थी। पुलिस छापा मारने पहुंची जरूर लेकिन आधे से अधिक हुक्काबारों में ताला लग चुका था। 3 हुक्काबारों में पुलिस को कश लगाते युवक और युवतियां मिली। पुलिस ने बार के 3 संचालको को कोटपा अधिनियत के तहत गिरफ्तार कर लिया है। bilaspur police

एएसपी ओपी शर्मा के अनुसार एसपी प्रशांत अग्रवाल के आदेश पर सोमवार को शहर में संचालित हो रहे 7 हुक्का बारों में कार्रवाई के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई। शहर के थानेदारों को दूसरे थाना क्षेत्रों में भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस की टीमों ने चकरभाठा स्थित हॉटल शिवा इन में छापामारा। यहां पुलिस को युवक-युवतियां हुक्के पर कश लगाते मिले। युवक और युवतियों का नाम पता दर्ज करने के बाद बार के मैनेजर उपेन्द्र सिंह राजपूत पिता रोहन सिंह (22) निवासी बोरी चकरभाठा को गिरफ्तार किया गया। बार से पुलिस ने हुक्का , हुक्का पाइप और फ्लेवर तंबाकू जब्त किया। पुलिस की ये कार्रवाई काफी देर चली लेकिन अधिकांश को पहले से पता था। hookah bar in bilaspur

कोयला, लेग्रिक में मिले युवक और युवतियां
तारबाहर अंतर्गत कोयला हुक्का बार में पुलिस ने दबिश दी। यहां गुलाबी कमरे में हुक्के पर युवतियां और युवक कश लगाते मिले। यहां भी पुलिस ने युवक युवतियों के नाम और पते दर्ज करने के बाद बार के मैनेजर रविन्द्र उर्फ रवि देवांगन पिता लल्लू प्रसाद (23) निवासी अशोक नगर सरकंडा को गिरफ्तार किया। बार से पुलिस ने हुक्का, हुक्का पाइप और फ्लेवर तंबाकू जब्त किया। वहीं तोरवा थानांतर्गत ग्राम देवरीखुर्द स्थित लेग्रिक हुक्का बार में पुलिस ने दबिश दी। यहां एक दर्जन से अधिक युवक कश लगाते मिले। पुलिस ने बार संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें करण उबरानी 27 वर्ष निवासी साईं परिसर को पकड़ा है।

4 बार में मिला ताला
पुलिस ने तारबाहर थानांतर्गत नारायण प्लाजा स्थित गुडग़ुड़ हुक्का बार, सीएमडी चौक स्थित ब्लैक जैक हुक्का बार, सिविल लाइन थानांतर्गत व्यापार विहार स्थित होली पाइप हुक्का बार, टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हॉटल हैवन्स पार्क में दबिश दी। पुलिस के छापा मारने से पहले ही चारों बारों के संचालक ताला लगाकर भाग चुके थे।

विस में मुद्दा उठने के बाद शुरू हुई कार्रवाई
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में शहर विधायक शैलेश पांडेय ने हुक्का बारों में युवाओं को नशा परोसने के मामले को प्रमुखता से उठाया था। विधायक पांडेय ने हुक्का बार संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई है।