शहर में भी चीन से आने वाले खिलौने, इलेक्ट्रिक आइटम, खिलौने, मोबाइल, फर्नीचर आदि की बिक्री में कमी देखी जा रही है। दशहरे में चीन माल की उम्मीद से कम बिक्री देखी गई। वहीं पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली में भी व्यवसायियों को मेड इन चाइना के माल की बिक्री से अब ज्यादा उम्मीद नहीं है। पिछले दिनों प्रशासन द्वारा चाइना माल को लेकर जारी किए गए, जिससे व्यापारी भी सर्तक हो गए हैं। चीनी माल की बिक्री में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा सकती है।