22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीनी माल के बायकॉट से खिला देशी मार्केट

शहर में भी चीन से आने वाले खिलौने, इलेक्ट्रिक आइटम, खिलौने, मोबाइल, फर्नीचर आदि की बिक्री में कमी देखी जा रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Oct 17, 2016

chinese goods

chinese goods

बिलासपुर.
सोशल मीडिया में चाइना माल के बहिष्कार का असर मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। चीन द्वारा पाकिस्तान का साथ देने के बाद लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर चाइना से आने वाले माल को न खरीदने के लिए की जा रही अपील के कारण लोग मेड इन इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं।


शहर में भी चीन से आने वाले खिलौने, इलेक्ट्रिक आइटम, खिलौने, मोबाइल, फर्नीचर आदि की बिक्री में कमी देखी जा रही है। दशहरे में चीन माल की उम्मीद से कम बिक्री देखी गई। वहीं पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली में भी व्यवसायियों को मेड इन चाइना के माल की बिक्री से अब ज्यादा उम्मीद नहीं है। पिछले दिनों प्रशासन द्वारा चाइना माल को लेकर जारी किए गए, जिससे व्यापारी भी सर्तक हो गए हैं। चीनी माल की बिक्री में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा सकती है।


ग्राहक पूछ रहे कहां का बना है

सजावट का सामान बेचने वाले राहुल बताते हैं कि दीपावली में एलईडी झालर, लाइट्स व अन्य सजावट का ज्यादातर सामान चीन से आता है, लेकिन सोशल मीडिया में इस माल के बायकॉट के कारण ग्राहक अब मेड इन चाइना और मेड इन इंडिया के बारे में पूछ रहा है। मेड इन इंडिया के सामान की बिक्री में कुछ बढ़ोतरी हुई है। मार्केट के जानकारों की मानें तो इसका मुख्य असर दीपावली में देखने को मिलेगा।