
Bilaspur Crime News: बिलासपुर पुलिस ने मंगलवार को तारबाहर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नशीली दवाओं को बेचने के आरोप में संचालक को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो अन्य मेडिकल स्टोर्स में बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवाएं देने पर लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की गई है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि तारबाहर क्षेत्र में गायत्री मंदिर चौक के पास स्थित मीनाक्षी मेडिकल स्टोर का संचालक कुदुदंड शिव चौक निवासी खुशी चंद गुप्ता 42 वर्ष अपने मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से नशीली दवाएं रखकर बेच रहा है।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मेडिकल स्टोर में रेड डालने भेजा गया। पुलिस टीम के अचानक मेडिकल स्टोर में पहुंचने पर अफरातफरी मच गई। मेडिकल स्टोर में सघन रूप से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ। जांच करने पर ईस्पामैक्स कैप्सूल 304 नग, अल्ट्रा किंगं ट्रामाडोल युक्त नशीली टेवलेट 360 नग, पाइवॉन स्पास प्लस कैप्सूल ट्रामाडोल युक्त 232 नग मिला। इसके अलावा 16500 रुपए बिक्री रकम भी मिली। सभी को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
पुलिस की जनता से अपील है कि अपने क्षेत्र में ऐसे किसी भी दुकान या फिर मेडिकल स्टोर, जहां पर नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही है। इसकी सूचना तुरंत ड्रग कंट्रोलर या पुलिस को दें, जिससे उन पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
पुलिस टीम ने गायत्री नगर चौक स्थित मोहन मेडिकल व तारबाहर स्थित तिवारी मेडिकल स्टोर में भी रेड किया। पता चला कि इन मेडिकल स्टोर्स में बिना रिकॉर्ड और बिना प्रिस्क्रिप्शन की शेड्यूल एच वन की दवाइयां दी जा रही हैं। जो कि नियंत्रित नशीली दवाइयों की श्रेणी में आती हैं। इस पर इन दुकानों में पंचनामा कार्रवाई कर इनके लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की गई है।
Updated on:
14 Aug 2024 02:17 pm
Published on:
14 Aug 2024 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
