28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू छात्रों से जबरन पढ़वाया नमाज, मामले में सीयू के 6 प्रभारी सहित NSS कोऑर्डिनेटर पर FIR

Bilaspur Namaz Controversy: जबकि शिविर की जिम्मेदारी संभालने वाले 6 प्रभारियों पर केवल एफआईआर हुई, सीयू प्रबंधन ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि मौके पर प्रभारी मौजूद थे।

2 min read
Google source verification
Bilaspur Namaz Controversy

कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार (Patrika photo )

Bilaspur Namaz Controversy: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीयू) के एनएसएस शिविर में छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में अब तक जांच व कार्रवाई अधूरी है। जब शिविर के दौरान नमाज अदा कराई गई, उस वक्त कोऑर्डिनेटर प्रो. दिलीप झा वहां मौजूद नहीं थे। फिर भी उनके खिलाफ एफआईआर हुई और उन्हें यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने निलंबित भी कर दिया। जबकि ccc।

Bilaspur Namaz Controversy: उठ रहे सवाल

इससे मामले में विवि की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यह मामला ईद के दौरान 31 मार्च को शिवतराई गांव में एनएसएस शिविर के दौरान का है। इसकी शिकायत 16 अप्रैल को छात्रों ने कोनी थाने में की थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने केवल एक पर कार्रवाई करते हुए बाकियों पर मेहरबानी दिखाई है।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Namaz Controversy: GGU में हिंदू छात्रों से जबरन पढ़वाया नमाज, NSS कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

15 दिन बाद मामले की मिली जानकारी: प्रो. झा

तत्कालीन एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. दिलीप झा ने बताया कि कैंप के 7 दिनों में से एक भी दिन वे शिवतराई नहीं गए। कोऑर्डिनेटर यूनिवर्सिटी में ही रहते हैं, तो वे उसी हिसाब से बिलासपुर में रहकर अपने अन्य काम देख रहे थे। उन्हें इस मामले की जानकारी 15 दिन बाद हुई, जब छात्रों ने इसकी शिकायत की। दुर्भाग्य की बात है कि इन 15 दिनों में कैंप में शामिल एक छात्र ने भी उनसे कोई शिकायत नहीं की। कैंप में सभी प्रभारी गए हुए थे। उन्होंने भी कोई जानकारी नहीं दी थी।

जिस तेजी से मामला उठा, उसी रफ्तार से ठंडे बस्ते में जा रहा

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैंप में कुल 159 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इसमें से 4 मुस्लिम और बाकी 155 हिंदू छात्र थे। शिकायत करने वाले छात्रों ने यह आरोप लगाया कि जबरन हिंदू छात्रों को ईद के दिन नमाज पढ़ने पर मजबूर किया गया। मामले में एबीवीपी सहित अन्य हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था।