
32 माह बाद बिलासपुर रेलवे स्टेशन दिखाई देगा कुछ ऐसा, डेमो बन कर हुआ तैयार मिलेगी यात्रियों को स्टेशन पहुंचने पर यह सुविधा
बिलासपुर. जोन का रेलवे स्टेशन आने वाले दोनों में एयरपोर्ट से भी भव्य दिखाई देगा, बिलासपुर रेलवे ने इसका डेमो बना कर रेलवे स्टेशन में स्टेशन निदेशन कक्ष में रखा है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वालों को स्टेशन परिसर में जगह जगह ग्रीन जोन व गार्डन की सुविधा तो मिलेगी, साथ ही व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करने का रेलवे अधिकारियों ने प्लान तैयार किया है। रेलवे अधिकारियों द्वारा तैयार किए डेमो में प्रवेश के साथ ही रूफ प्लाजा की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इसके अलावा भी यात्री सुविधा को लेकर बहुत कुछ होने का अधिकारी दावा कर रहे हैं।
32 माह माह बाद बिलासपुर स्टेशन की सूरत व सीरत दोनों ही बदलने वाली है। वर्तमान का पार्किंग एरिया आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म नं. 1 हो जाएगा। सीएससी प्लाजा सहित पार्किंग स्टैण्ड में कई बड़े बदलाव के साथ ही स्टेशन परिसर में ग्रीन जोन बनाने की दिशा में प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। अधिकारियों की माने तो बिलासपुर स्टेशन में वर्तमान समय सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल हर बार खड़ा होता है क्योंकि यहां पर 4 गेट के साथ ही स्टेशन में प्रवेश करने को लेकर कई जीरो गेट है। नई व्यवस्था के साथ ही सारे सुरक्षा को लेकर भी काफी काम होने का हवाला दिया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन के दोनों ओर होगी पार्किंग की सुविधा
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में मुख्य प्रवेश द्वारा पर दोनों ही छोर पर पार्किंग की सुविधा बनाई जा रही है। स्टेशन में किसी भी छोर से प्रवेश करने वाले यात्री को आसानी सेे पार्किंग की सुविधा मिलेगी, साथ ही यात्रियों को लम्बी दूरी तय करने से भी राहत मिलेगी।
दोनों छोर पर गार्डन की व्यवस्था
रेलवे स्टेशन में सेल्फी पाइंट के साथ ही दोनों छोर पर तीन से चार गार्डन का निर्माण किया जाएगा। इन गार्डनों को प्ले जोन के रूप में विकसित करने की योजना रेलवे अधिकारियों ने तैयार की है। गार्डन बनाने से यात्रियों को स्टेशन परिसर में बैठने व बच्चों के साथ पहुंचने वालों को सुविधा होगी।
सिरगिट्टी छोर भी विकसित
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने के लिए सिर्फ बिलासपुर के छोर को ही डेवल्प नहीं किया जा रहा, बल्कि दूसरे छोर सिरगिट्टी को भी डेवलप किया जा रहा है। स्टेशन के दूसरे छोर पर पार्किंग के साथ ही वह सभी सुविधा विकसित की जाएगी, जो बिलासपुर स्टेशन की फ्रंट साइड पर होगी, सिरगिट्टी छोर को भी सामने की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
Published on:
16 Sept 2023 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
