बिलासपुर. पीएम मोदी के मन की बात का रविवार को 18 जून को 102वां एपिसोड मंडल के सभी 11 शक्ति केंद्रों में व 52 बूथों पर सुनी गई। मुख्य रूप से मसांनगंज क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता के निवास में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुर समेत कार्यकर्ताओं नागरिकों ने पीएम मोदी की मन की बात सुनी। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता व वार्ड नागरिक समेत आदि उपस्थित रहे।