
Brahma Kumaris' animated film The Light launched in Bilaspur today
बिलासपुर विश्व के इतिहास में विशेष महत्व रखने वाले ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक कर्तव्य वाचक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की जीवन यात्रा पर आधारित सत्य कथा, नारी शक्ति के महत्व को दर्शाती आध्यात्मिक ज्ञान और शक्ति का प्रसार कर रही "द लाइट" एनिमेटेड फिल्म है। ब्रह्माकुमारीज जो कार्य कर रही है इस फिल्म में दिखाया गया है।
इस फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर सुजीत सरकार है, जिनके मार्गदर्शन में फिल्म को तैयार किया गया है। राजयोग भवन सेवाकेंद्र संचालिका बी के स्वाति दीदी ने बताया कि फिल्म दी लाइट बिलासपुर में रामा मैग्नेटो मॉल में 15 मार्च से 21 मार्च तक यह फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म का उद्घाटन विधायक अमर अग्रवाल द्वारा 3त्न30 बजे किया जाएगा। "दी लाइट" फिल्म के विभिन्न शो के लि, अभी तक 5000 से ज्यादा टिकट की बुकिंग हो चुकी है।
दी लाइट मूवी के प्रदर्शन का मार्गदर्शन करने के लिए ब्रह्मा कुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से पधारे बीके कंचन बहन एवं बीके शिवा भाई का विशेष सहयोग रहा। राजयोग भवन सेवाकेंद्र संचालिका बी के स्वाति दीदी ने सभी नगर वासियों से यह फिल्म देखने का आह्वान किया है।
Published on:
14 Mar 2024 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
