भाभी को नापसंद करता था देवर, देता था बहार निकालने की धमकी, फिर बेहरमी से कर दी बड़े भाई की हत्या
बिलासपुरPublished: Aug 17, 2023 07:10:41 pm
Crime Hindi News : . आपसी विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। मामला ग्राम छतौना के बेलगहना थाना क्षेत्र का है।


भाभी को नापसंद करता था देवर, देता था बहार निकालने की धमकी, फिर बेहरमी से कर दी बड़े भाई की हत्या
बिलासपुर. आपसी विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। मामला ग्राम छतौना के बेलगहना थाना क्षेत्र का है। आरोपी का नाम जयलाल भानु है। जानकारी के मुताबिक उसका अपने बड़े भाई शत्रुघ्न भानु के साथ 15 अगस्त की शाम को झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों में हाथापाई भी हुई।