2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Alert: कड़ाके की ठंड आते ही बच्चों को हो रही यह बीमारियां, दिखाई पड़ रहे ऐसे-ऐसे लक्षण…देखिए

Risk of Bell's Palsy in children: चक्रवात मिचौंग के चलते पिछले दो दिन से शहर के तापमान में एकाएक गिरावट दर्ज की गई है। बढ़ते ठंड से बच्चों में विंटर डायरिया, वायरल इन्फेक्शन और सर्दी-जुखाम जैसी बीमारी के मामले बढ़ जाते हैं।

2 min read
Google source verification
bell's_palsy.jpg

Danger of Bell's Palsy in Chhattisgarh: चक्रवात मिचौंग के चलते पिछले दो दिन से शहर के तापमान में एकाएक गिरावट दर्ज की गई है। बढ़ते ठंड से बच्चों में विंटर डायरिया, वायरल इन्फेक्शन और सर्दी-जुखाम जैसी बीमारी के मामले बढ़ जाते हैं। इसके अलावा बच्चों में चेहरा सुन्न हो जाने की बीमारी जिसे बेल्स पाल्सी भी कहते हैं ,इसका खतरा बढ़ने की भी आशंका होती है।

शहर के शिशु रोग अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार हर साल ठंड के मौसम में बेल्स पाल्सी की शिकायत वाले दर्जनों बच्चे इलाज के लिए आते है। वहीं गर्भवती महिला, मधुमेह के मरीज, फेफड़े का संक्रमण वाले और इस तरह की बीमारी का पारिवारिक इतिहास रखने वाले व्यस्कों को भी इस बीमारी का खतरा बना रहता है।

बेल्स पाल्सी एक ऐसी स्थिति है जो चेहरे की मांसपेशियों में अस्थायी कमजोरी के कारण बनती है। यह तब हो सकता है जब चेहरे की मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली नस सूज जाती है, या दब जाती है। कमजोरी के कारण आधा चेहरा मुरझा जाता है। मुस्कान एकतरफा होती जाती है, और आंखें बंद करने में समस्या होती है। साथ ही साथ इंसान के कान से दिमागी नसें गुजरती हैं और ठंड और सर्द मौसम की वजह से उस सुरंग में सूजन आ जाती है, जिससे नस गुजरती है और इससे चेहरे का पैरालिसिस होने का खतरा होता है। यह बीमारी किसी भी आयु वर्ग के लोगों को हो सकती है पर सबसे अधिक खतरा बच्चों को होता है।

यह भी पढ़े: आखिर कब है भौमवती अमावस्या? बजरंबली की पूजा करने से दूर होगी समस्या, यहां जानें विधि

लक्षण और बचाव

चेहरे में लटकन, आंखों की पुतली झपकने में तकलीफ, बोलने, खाने या पीने में कठिनाई, लार टपकना, जबड़े या कान में दर्द, कानों में सिन की आवाज सुनाई देना इसके प्रमुख लक्षण हैं। इसके लिए जरूरी है कि बच्चों को या ऐसे व्यस्क जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं उनके कान को पूरी तरह से ढंका जाए, ताकि उनके कान में ठंडी हवा न लगे।

विंटर डायरिया से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे

डॉक्टरों के मुताबिक विंटर डायरिया सर्दी के मौसम में रोटावायरस इंफेक्शन से होता है। इस तीव्र डायरिया में एंटीबायोटिक दवाओं का कोई असर नहीं होता। डायरिया में उल्टियां और लूज मोशन होने से शरीर का पानी और नमक निकल जाता है। ऐसे में बच्चे को ओआरएस का घोल बनाकर दें।

नसों के दबने से होती है तकलीफ

नसों के दब जाने की वजह से यह तकलीफ होती है, समय पर इलाज होने से इसे ठीक किया जा सकता है। कुछ मामलों में यह धीरे धीरे उम्र के साथ ठीक होता है। इसका इलाज हम स्टेरॉयड और एंटी फंगल दवाओं से करते हैं। - डॉ श्रीकांत गिरी , शिशु रोग विशेषज्ञ , शिशु भवन

यह भी पढ़े: Bulldozer Action in CG : चखना सेंटरों पर जारी है प्रशासन का बुलडोजर, शहर व ग्रामीण के अवैध दुकान ध्वस्त