
जस्टिस कोशी की तबादला अर्जी सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम ने मंजूर, तेलंगाना हुआ ट्रांसफर
Chattisgarh Transfer Update : बिलासपुर . छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस पी सैम कोशी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष स्थानांतरण का प्रस्ताव रखा था, इसे स्वीकृति मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उनका ट्रांसफर तेलंगाना हाईकोर्ट कर दिया है। जस्टिस कोशी के तबादले के बाद छग हाईकोर्ट में 14 जज ही रह जाएंगे।
यह भी पढें : CG Weather Update : मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान जानकर हो जायेंगे हैरान, 24 घंटे में होगी कितनी बारिश, जानें forecast
Chattisgarh Transfer Update : बता दें कि हाईकोर्ट के जज प्रशांत मिश्रा का भी तेलंगाना ही ट्रांसफर किया गया था। बाद में वे सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए गए। जस्टिस कोशी के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम ने 5 जुलाई 2023 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय स्थानांतरण का प्रस्ताव रखा। हालांकि, न्यायमूर्ति कोशी ने मध्य प्रदेश के बजाय किसी अन्य हाईकोर्ट में स्थानांतरण का अनुरोध किया था।
वकील से जज बने, 10 साल से कार्यरत
Chattisgarh Transfer Update : जस्टिस पी. सैम कोशी 9 मार्च 1991 को अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए थे। उन्होंने शुरुआत में सिविल, संवैधानिक, सेवा एवं श्रम विषयों पर जबलपुर हाईकोर्ट में अक्टूबर 2000 तक वकालत की।नवम्बर 2000 से सितंबर 2013 तक बिलासपुर हाईकोर्ट में विधि व्यवसाय किया। 2002 से 2004 तक छग हाईकोर्ट में शासकीय अभिभाषक और 2005-06 में उपमहाधिवक्ता भी रहे। 16 सितंबर 2013 को उनको यहां जज नियुक्त किया गया।
Updated on:
08 Jul 2023 05:01 pm
Published on:
08 Jul 2023 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
