पारंपरिक नृत्य से लगाव के कारण लोक श्रृंगार भारती के कलाकार इस कला को जीवन भर प्रसारित करने की बात कहते हैं। 15 सदस्यीय दल गेड़ी नृत्य का बेहतरिन प्रदर्शन करता है। इसमें दल प्रमुख अनिल गढ़ेवाल के अलावा कृष्णा डोंगरे, संजय रात्रे, राम गोपाल, भरत वस्त्रकार, सुनील गेंदले, धर्मेन्द्र खांडे, सोहन दास, मनोज मांडले, सूरज खांडे, प्रभात बंजारे, लक्ष्मीनारायण मांडले, घनश्याम ओग्रे, विनोद रात्रे, अर्जुन भारद्वाज, रमांकात मांडले, फूलचंद ओग्रे, संतोष कुर्रे शामिल हैं।