20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Bhupesh Baghel ने दी बड़ी सौगात, गनियारी में मल्टी स्किल सेंटर का किया उद्घाटन, मिलेंगे अनेक रोजगार !

हरेली के मौके पर CM Bhupesh Baghel Chhattisgarh हेलीकॉप्टर से गनियारी पहुचे, हेलीपेड से मल्टी स्किल सेंटर (Multi Skill Center) गनियारी पहुँचकर लोगो को संबोधित किया

2 min read
Google source verification
Chief Minister Bhupesh Baghel inaugurated multi skill centre in rural

चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल ने दी बड़ी सौगात, गनियारी में मल्टी स्किल सेंटर का किया उद्घाटन, मिलेंगे अनेक रोजगार !

बिलासपुर। हरेली (hareli tihar) के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से गनियारी पहुचे, हेलीपेड से मल्टी स्किल सेंटर गनियारी की ओर प्रस्थान किया जहाँ पहुँचकर मुलती स्किल सेण्टर न उद्घाटन किया और लोगो को संबोधित किया। (hareli tyohar) उन्होंने सबसे पहले शंकर भगवान के जयकारे के साथ अपने उदबोधन की शुरुवात की फिर वहा उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओं को हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि गांधी जी का कहना था कि भारत गांव में बसता है (cm in ganiyari) ये मल्टी स्किल सेंटर प्रदेश का प्रथम ऐसी परियोजना है जिससे सीधे हमारी माता-बहनो को रोजगार मिलेगा पहले चूड़ियां फिरोजाबाद से आती थी अब गनियारी की दीदियों द्वारा बनाया जाएगा ।

उन्होंने कहा की अब चूड़ी सबकी कलाई में देखने को मिलेगी पहले एलईडी बल्ब बाहर से आता था अब यही बन रहा है, अन्य ईंट से घर बनाने पर दीमक लगता है लेकिन यहीं फ्लाई ऐश ब्रिक्स से घर बनाने पर इन समस्याओ से छुटकारा मिलता है। chhattisgarh state skill development authority (cssda) raipur chhattisgarh

मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान जिला सीईओ रितेश अग्रवाल, एपीओ, जनपद सीईओ तखतपुर हिंमांशु गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। (hareli festival chhattisgarh) आभार प्रदर्शन तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में आशिष सिंह, अटल श्रीवास्तव, शैलेष पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय, जगजीत सिंह मक्कड़, चीका बाजपेयी ,घनश्याम शिवहरे, शिव बालक कौशिक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस उपस्थित रहे। (cm bhupesh baghel news)