20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश विसर्जन में झूम नाच रहे थे बच्चो, महिलाओं व युवकों पर अचानक हुआ हमला, पुलिस करती रही मुलाहजा रिपोर्ट का इंतजार

- डीजे में नाचने के दौरान विवाद में दो दर्जन से अधिक घायल - आरोपियों पर बलवा व हत्या प्रयास का अपराध दर्ज

2 min read
Google source verification
Children, women and youth were suddenly attacked while dancing during

गणेश विसर्जन में झूम नाच रहे थे बच्चो, महिलाओं व युवकों पर अचानक हुआ हमला, पुलिस करती रही मुलाहजा रिपोर्ट का इंतजार,गणेश विसर्जन में झूम नाच रहे थे बच्चो, महिलाओं व युवकों पर अचानक हुआ हमला, पुलिस करती रही मुलाहजा रिपोर्ट का इंतजार,गणेश विसर्जन में झूम नाच रहे थे बच्चो, महिलाओं व युवकों पर अचानक हुआ हमला, पुलिस करती रही मुलाहजा रिपोर्ट का इंतजार

बिलासपुर. कैलाश नगर ढेका से नाचते झूमते गणेश विसर्जन के लिए निकले बच्चो, युवा व महिलाओं की टोली दर्रीघाट पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोग डीजे आकर नाचने लगे। बाहरी लोगो को नाचने से मना करने पर युवक दौरान चला गया और फिर अपने साथियों के साथ पहुंच कर विसर्जन कर लौटे समिति के सदस्यो के घर अंदर घूस कर मारपीट करने लगे। आरोपियो ने महिलाओ व बच्चो को भी नहीं छोड़ा। शिकायत पर तोरवा पुलिस अपराध दर्ज कर बलवा व हत्या प्रयास में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार कैलाश नगर ढेका निवासी सुरेश पिता रामनाथ मौर्य (52) किराना दुकान संचालक है। गुरूवार को मानिकपुर मोड के पास बाल गणेश उत्सव समिति के तहत डीजे लगातार मोहल्लेवासी गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए निकले थे। विसर्जन में महिलाए व बच्चे भी साथ थे। डीजे की धून पर नाचते झूमते समिति के सदस्य दर्रीघाट मोड के पास पहुंचे थे। इस दौरान दर्रीघाट निवासी कुछ युवक आकर डीजे में डांस करने लगे। बाहरी लडको को नाचता देख समिति के सदस्यो ने विरोध करते हुए जाने के लिए कहां।

समिति के सदस्यों की बात सुनकर युवक उस दौरान वहां से चले गए। कुछ देर बाद आरोपी सिद्धार्थ उर्फ सिद्धि अपने साथियों राहुल सोनवानी, भुनेश्वर धीरज, मुकेश धीरज, भुन्डूल, विशाल आटो पार्ट, भावेश, आवेश व 25 से 30 अन्य लडकों के साथ लाठी डंडा से लैस होकर पहुंचा। आरोपी ने हत्या करने की नीयत से सुरेश मौर्य के सर पर हमला कर दिया। सुरेश पर हमला होता देख बीच बचाव करने पहुंचे सोनू विश्वकर्मा, तमन बघेल, राहुल मौर्य, सौरभ मौर्य, अभिषेक मौर्य, विशाल मौर्य, हरि गोंड, रिंकू निषाद व अन्य के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।

हथियार बंद युवको ने महिलाओं व बच्चो को भी नहीं छोड़ा। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मारपीट में घायल मोहल्ले वासियों ने आदतन बदमाशो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तोरवा थाने पहुंच गए। हमले में घायल विष्णु, सुरेश मौर्य, अमर, संजीव, अनिल बघेल, विशेष, नान्हू, राहुल, सौरभ, नीरज, नमन, अभीषेक, विशाल, हरी मौर्य व अन्य ने तोरवा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है।

तोरवा पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या प्रयास व अन्य धारा के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सिद्धार्थ उर्फ सिद्धि पिता जीतराम (24), रितेश धीरज पिता दीपक धीरज (21) व श्याम पिता वीर सिंह को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।