
CG Election 2023: कांग्रेस विधायक चुनें, काम कराने की गारंटी मेरी- डिप्टी सीएम सिंहदेव
बिलासपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव शुक्रवार को शहर प्रवास पर थे। इस बीच एक ओर रैली में शामिल होकर जन-संपर्क किया, वहीं सभा में लोगों को कांग्रेस को एक बार फिर छत्तीसगढ़ की कमान सौंपने गुजारिश की। गांधी चौक व मंगला चौक मेें आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए टीएस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे अच्छी सरकार को वर्ष 2018 विधान सभा चुनाव में जिताया। सारे किए वादे पूरे किए।
इस बार भी कांग्रेस का विधायक चुनें, काम कराने की गारंटी मेरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। छत्तीसगढ़ में अब तक के सारे किए गए वादे पूरे किए, इस बार जो घोषणाएं की गई हैं वे भी अक्षरश: पूरे होंगे। टीएस ने कहा कि वर्तमान में महंगाई से लोगों का हाल बेहाल है, इसके पीछे भाजपा की केंद्र सरकार है।
इससे निजात पाना है तो कांग्रेस को जिताना ही होगा। सभा के दौरान मंगला क्षेत्रवासियों ने सडक़ व नाली की समस्या रखी। कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भी यह समस्या दुरुस्त नहीं हुई। इस पर टीएस ने कहा कि ‘मैं जो कहता हूं, करता हूं, विश्वास दिलाता हूं। कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं, दोनों समस्याओं को छुटकारा दिलाने की गारंटी मेरी है।
Published on:
11 Nov 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
