बिलासपुर

CG News: अवैध निकासी व वितरण पर होगी एफआईआर

CG News: स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव उपाय कर रहा है।

2 min read
CG News: अवैध निकासी व वितरण पर होगी एफआईआर

बिलासपुर। CG News: स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव उपाय कर रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर अवनीश शरण ने शनिवार को सिरगिट्टी औद्योगिक एरिया में स्थित आबकारी विभाग की शराब गोदाम सहित निजी क्षेत्र की दो शराब बॉटलिंग यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने चेताया कि इन संस्थानों से शराब की अवैध निकासी व वितरण की पुष्टि हुई तो प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

कलेक्टर ने किया शराब गोदाम एवं बॉटलिंग प्लांट का निरीक्षण

उन्होंने कहा कि शराब भंडारण व बॉटलिंग के जिले में इन ठिकानों पर रविवार से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का पहरा रहेगा। शराब के आवक व जावक पर सीआरपीएफ की टुकडिय़ों की चौबीसों घंटे निगरानी रहेगी। उन्होंने लीजेंड डिस्टलरी के प्रवेश द्वार पर दो सीसीटीवी तत्काल लगाने के निर्देश प्रबंधन को दिए। कलेक्टर शरण ने लगभग दो घंटे तक सिरगिट्टी स्थित शासकीय मद्य भंडार गृह व निजी क्षेत्र की बॉटलिंग यूनिट मैसर्स गोल्डन प्रिंस वाईन्स व मैसर्स लीजेण्ड डिस्टलरी का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने इन संस्थानों के काम-काज एवं मदिरा निर्माण एवं आवक-जावक प्रक्रिया को बारीकी से समझा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नियमों के विपरित जरा भी काम नहीं करने की सख्त
हिदायत दी।

बिलासपुर-सरगुजा संभाग की 207 दुकानों को आपूर्ति
सिरगिट्टी स्थित आबकारी गोदाम से बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के 14 जिलों की 207 मदिरा दुकानों में शराब की आपूर्ति की जाती है। शराब का परिवहन जीपीएस सिस्टम युक्त वाहनों से किया जाता है। 25 सीसीटीवी के जरिए चारों गोदामों की निगरानी की जाती है।

भारत निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किया पुलिस पर्यवेक्षक, आज आएंगे शहर
भारत सरकार निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए जिले के 6 निर्वाचन क्षेत्र के लिए पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। नव नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक ओडिशा कैडर के आईपीएस सतीष गजभिये को छग विधान सभा चुनाव को सम्पन्न कराने पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वे पर्यवेक्षक रविवार को बिलासपुर पहुंच रहे हैं। एसईसीएल गेस्ट हाउस इंद्रा विहार में रुकेंगे। नामांकन सहित अन्य निर्वाचन संबंधी शिकायतों या बाधाओं के लिए उनसे सुबह 9 से 10 बजे तक कोई भी मिल सकता है।

Published on:
29 Oct 2023 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर