14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवास न्याय योजना सम्मेलन में शामिल हुए CM बघेल, बोले – जहां अन्याय होता है.. वहां खड़े होते है राहुल गांधी

CM Baghel And Rahul Gandhi In Bilaspur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के साथ आवास न्याय योजना सम्मेलन में शामिल हुए।

2 min read
Google source verification
आवास न्याय योजना सम्मेलन में शामिल हुए CM बघेल, बोले - जहां अन्याय होता है.. वहां खड़े होते है राहुल गांधी

आवास न्याय योजना सम्मेलन में शामिल हुए CM बघेल, बोले - जहां अन्याय होता है.. वहां खड़े होते है राहुल गांधी

बिलासपुर। CM Baghel And Rahul Gandhi In Bilaspur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के साथ आवास न्याय योजना सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित किया। सीएम ने कहा -


- आवास योजना किस सरकार ने कब शुरू की, 1985 में जब राजीव जी प्रधानमंत्री थे तब शुरू हुई, इस योजना का नाम उस समय इंदिरा आवास योजना था। आज यह प्रधानमंत्री आवास योजना है।

- जनगणना नहीं हुई है, आर्थिक सर्वेक्षण नहीं हुआ। आज जिन्हें योजना का लाभ मिल रहा है वह 2011 के जनगणना के आधार पर मिल रहा है। आज राहुल जी ने एक बटन दबाया और 7 लाख लोगों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला, बोले - काम करना नहीं है.. बस नाम चाहिए

- राहुल जी, सदैव से किसान, मजदूर, युवा, महिला, आदिवासी भाई-बहनों और मजदूरों की बात करते हैं। उनके हित की सोचते हैं।

- पिछले बार जब राहुल गांधी जी आए थे, राजीव युवा सम्मेलन में आए थे, वहां लाखो युवा आए थे।

- पहली किश्त आज राहुल गांधी जी ने जारी किया है, दूसरी किश्त भी हम देंगे।

- आज हमने पहली किश्त जारी की है शेष किश्त भी समय समय पर जारी करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी और सीएम बघेल ने 669.69 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, इन योजनाओं का किया शिलायन्स

राहुल जी जहां भी अन्याय होता है वहां खड़े होते हैं। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक उन्होंने पदयात्रा की। उन्होंने नारा दिया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। आज राहुल जी ने गरीब लोगों के खाते में पैसा डाल है। इसके बाद खड़गे जी 28 तारीख को आयेंगे और किसानों के खाते में तीसरा किश्त आय़ेगा। बेरोजगारी भत्ता भी 28 तारीख को हम देंगे। भूमिहीन न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों की किश्त हम 28 तारीख को देंगे। हम हर महीने बटन दबा रहे हैं और किसानों के खाते में पैसे डाल रहे हैं।