29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के दिए निर्देश

Google source verification

बिलासपुर. कलेक्टर सौरभ कुमार ने गुरुवार को जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शासन की फ्लेगशिप योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए उनके सफल क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास करें।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lff9x

उन्होंने जिले में विभिन्न राजस्व मामलों के प्रगति की जानकारी लेते हुए उनकी विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने समय सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जताते हुए उनके शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lff9y

कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, वन अधिकार पट्टा वितरण एवं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lff9z

उन्होंने इन योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित हो सकें। कलेक्टर ने विवादित नामांतरण, विवादित बंटवारा एवं सीमांकन के लंबित मामलों को देखते हुए इसके निराकरण के लिए गंभीरता से कार्य करने को कहा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lffa5

उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न राजस्व मामलों को समय-सीमा में निपटाने का प्रयास करें और कार्यों में प्रगति लाएं। बैठक में उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की भी जानकारी ली और कहा कि जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य धीमी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lffa8

इस कार्य में तेजी लाएं और प्रतिदिन टारगेट निर्धारित कर अधिक से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाएं। इसके अलावा उन्होंने वृक्ष कटाई, ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरण, व्यपवर्तन, अभिलेख शुद्धता, डिजिटल हस्ताक्षरकृत खसरों की जानकारी, भू-नक्शा अद्यतीकरण सहित अन्य मामलों के प्रगति की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, एसडीएम कोटा वासु जैन सहित सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।