25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम की जमीन पर कब्जा कर बना दिया कॉम्पलेक्स

2000 रुपए मासिक किराए पर उठा दी 6 दुकानें...

2 min read
Google source verification
nagar nigam bilaspur

बिलासपुर . राजकिशोर नगर में सीवरेज पंपिंग स्टेशन के पास निगम की जमीन पर एक रसूखदार ने कब्जा कर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स और आवास तानकर दुकानों को 2 हजार प्रतिमाह किराए पर दे दिया। इस बात की जानकारी होने पर निगम के अमले ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो पता चला कि ग्रीन बेल्ट में अवैध ढंग से निर्माण कराया गया है। निगम के नजूल शाखा ने निगम आयुक्त के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत कर अवैध निर्माण को तोडऩे की अनुमति मांगी है। निगम के नजूल शाखा और अतिक्रमण निवारण का अमला तीन दिन पूर्व एक विवादास्पद भूखंड की जांच करने राजकिशोर नगर पहुंचा। वहां से नापजोख कर वापस लौटते समय अमले की नजर नवनिर्मित भवन में बने व्यवसायिक काम्पलेक्स पर पड़ी पड़ताल की तो पता चला कि यह काम्पलेक्स लिंगियाडीह के नरेद्र साहू का है। मोबाइल पर चर्चा करने पर नरेंद्र ने बताया कि अभी वह बाहर है आने पर चर्चा होगी। नजूल शाखा में दर्ज रिकार्ड का अवलोकन करने पर पता चला कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के दौरान वाहनों की आवाजाही के लिए समतलीकरण कराकर छोड़ा गया भूखंड निगम के स्वामित्व का है जो ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित है, जिस पर अवैध ढंग से कब्जा करके दुकानों का निर्माण कराकर आधा दर्जन कारोबारियों को 2000-2000 रुपए महीने पर किराए पर दिया गया है।

कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत - नजूल शाखा के जुगल सिंह और अतिक्रमण निवारण अमले के संतोष वर्मा ने पंचनामा तैयार कर दुकानदारों की सूची तैयार कर प्रतिवेदन बना कार्रवाई के लिए निगम आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। जुगल सिंह ने बताया कि पूरी जमीन निगम प्रशासन के स्वामित्व की है ले आऊट में यह ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित है जिस पर नरेंद्र साहू अवैध ढंग से काम्पलेक्स का निर्माण कराकर करीब साल भर से इन दुकानों को दो-दो हजार रुपए प्रतिमाह की दर से किराए पर चला रहा है।

निर्माण अवैध - पूरा कॉम्पलेक्स निगम के भूखंड पर बना है जो ग्रीन बेल्ट के लिए ले-आउट में एप्रूव्ह है। निगम आयुक्त के समक्ष पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। निगम आयुक्त से आदेश मिलने पर कॉम्पलेक्स को तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी।
जुगल सिंह, सहायक अभियंता, नजूल शाखा, नगर निगम।