बिलासपुर . प्रदेश में रोज 2 लाख लोग ट्रेन में सफर करते है ंलेकिन भाजपा के सांसद इस समस्या का समाधान भी नहीं कर पा रहे हैं। भाजपा के सांसद जब जब मुद्दा उठाते हैं दूसरे दिन फिर से दर्जनों ट्रेनों को निरस्त करने सूचना आ जाती है। ये बातें खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने शनिवार को कांग्रेस भवन में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में 67382 ट्रेनों को रद्द किया गया। अकेले 2020 और 2021 में 32-32 हजार से ज्यादा बार ट्रेन के पहियों को अकारण रोक दिया गया।