बुधवार 16 अगस्त को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा से आए पार्टी पदाधिकारी एवं टिकट के दावेदारों से मुलाकात कर उनका राय जानने पहुंची शैलजा ने कहा कि सभी चुनौतियों को कांग्रेस सकारात्मक रूप से लेती है और उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी ।
उम्मीदवारों के संदर्भ में कुमारी शैलजा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है , लेकिन टिकट के लिए एक मापदंड अपनाया जाएगा। जिसके तहत निष्ठावान जिताऊ व जिम्मेदार दावेदार पर ही पार्टी दांव लगाएगी ।
इसके अलावा युवा महिला एवं सामाजिक समीकरण का भी ध्यान रखा जाएगा कांग्रेस में गुटबाजी को नकारते हुए कहां की सभी अपनी जगह बनाने के लिए प्रयास करते हैं यह कांग्रेस का ही नहीं बल्कि हर संगठन का अंग है।
सभी से राय शुमारी, कैसे जीत सकते सीट
शैलजा ने कहा कि प्रदेश स्तर हुई मीटिंग में यह तय किया गया है कि दावेदारों को ब्लॉक स्तर पर आवेदन जमा करना है। यहा काम 17-21 अगस्त तक होगा।
इसके बाद ब्लॉक और जिला स्तर पर अनुशंसा होगी और 31 तक अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी। अभी सभी जनप्रतिनिधियों से राय शुमारी की जा रही है कि हारी हुई सीट को कैसे जीता जा सकता है।