20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

शिफारिश वाले नहीं ,निष्ठावान व जिताऊ उम्मीदवार पर दांव लगाएगी कांग्रेस- शैलजा

बिलासपुर. प्रदेश का चुनावी माहौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में है लोगों में सरकार के प्रति दिख रहा उत्साह इस बात की पुष्टि करती है टिकट उसी उम्मीदवार को मिलेगा जो पार्टी के प्रति निष्ठावान और जीत की गारंटी रखते हों। ये बातें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

Google source verification

बुधवार 16 अगस्त को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा से आए पार्टी पदाधिकारी एवं टिकट के दावेदारों से मुलाकात कर उनका राय जानने पहुंची शैलजा ने कहा कि सभी चुनौतियों को कांग्रेस सकारात्मक रूप से लेती है और उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी ।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9j1i

उम्मीदवारों के संदर्भ में कुमारी शैलजा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है , लेकिन टिकट के लिए एक मापदंड अपनाया जाएगा। जिसके तहत निष्ठावान जिताऊ व जिम्मेदार दावेदार पर ही पार्टी दांव लगाएगी ।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8n9j1j

इसके अलावा युवा महिला एवं सामाजिक समीकरण का भी ध्यान रखा जाएगा कांग्रेस में गुटबाजी को नकारते हुए कहां की सभी अपनी जगह बनाने के लिए प्रयास करते हैं यह कांग्रेस का ही नहीं बल्कि हर संगठन का अंग है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9j1p

सभी से राय शुमारी, कैसे जीत सकते सीट
शैलजा ने कहा कि प्रदेश स्तर हुई मीटिंग में यह तय किया गया है कि दावेदारों को ब्लॉक स्तर पर आवेदन जमा करना है। यहा काम 17-21 अगस्त तक होगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9j1q

इसके बाद ब्लॉक और जिला स्तर पर अनुशंसा होगी और 31 तक अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी। अभी सभी जनप्रतिनिधियों से राय शुमारी की जा रही है कि हारी हुई सीट को कैसे जीता जा सकता है।