बिलासपुर. जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) द्वारा राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ चन्दन यादव के नेतृत्व में 6 फरवरी को एलआईसी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया।प्रदेश प्रभारी डॉ चन्दन यादव ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की भविष्यवाणी शतप्रतिशत सही निकल रही है। नोटबन्दी को लेकर उनकी चिंता सही साबित हुई। कोरोना हो या जीएसटी के प्रभाव हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीति व विकास का गुब्बार आज फुट चुका है । केंद्र की मोदी सरकार और अडानी के गठजोड़ के कारण देश मे बड़ा आर्थिक घोटाला हुआ है जिसमें एलआईसी, स्टेट बैंक व अन्य आर्थिक उपक्रमों में जनता की जमा पूंजी, शेयर घोटाले में डूब सकती है। राहुल गांधी के पास देश के लिए एक चिंतन, एक विजन है जबकि नरेंद्र मोदी की अर्थिक नीति अडानी और अम्बानी को केंद्र में रख कर बनाई जाती है।