
बिलासपुर . गौरव पथ व शहर की अन्य सड़कों पर स्तरहीन काम करने वाले सांई कंस्ट्रक्शन को नगर निगम एमआईसी ने फिर से 6 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस दौरान सांई कंस्ट्रक्शन किसी टेंडर में हिस्सा नहीं ले सकेगा। इसके साथ ही अग्रवाल इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। एमआईसी ने दोनों कंपनी द्वारा डाली गई निविदा को निरस्त करने का प्रस्ताव पास किया है। शहर की सबसे महंगी सड़क गौरव पथ के निर्माण कार्य में जमकर गड़बड़ी की गई थी। गड़बड़ी में शामिल नगर निगम के पांच इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। नगर निगम ने 8 नवम्बर 2016 को सांई कंस्ट्रक्शन व मेसर्स अग्रवाल इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड को नगर निगम के निविदा में भाग लेने पर एक साल के लिए प्रतिबंध कर दिया था। इसकी अवधि समाप्त होने के बाद संाई कंस्ट्रक्शन ने शहर के चारों जोन में करोड़ों रुपए के काम के लिए टेंडर डाला।
इधर गौरव पथ के मामले में हाईकोर्ट द्वारा गठित समिति की जांच रिपोर्ट के बाद मेसर्स सांई कंस्ट्रक्शन एवं मेसर्स अग्रवाल इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दोनों कंपनी का पंजीयन निरस्त करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया था। इस मामले पर अभी तक शासन ने कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसी स्थिति में नगर निगम उक्त कंपनी के विरुद्ध प्रतिबंध समाप्त नहीं कर सकता। इसलिए दोनों कंपनियों को आगामी 6 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। एमआईसी ने सांई कंस्ट्रक्शन द्वारा चारों जोन में डाले गए निविदा को निरस्त करने का प्रस्ताव भी पास किया है। नगर निगम के अफसरों ने चारों जोन से सांई कंस्ट्रक्शन द्वारा डाले गए निविदा की जानकारी मांगी है।
क्या है मामला : महाराणा प्रताप चौक से लेकर नर्मदा नगर रोड (मंगला चौक) तक लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से कंक्रीट सड़क बनाई गई। एक साल बाद सड़क पूरी तरह से उखड़ गई, कई जगहों पर धंसने लगी। इसके बाद यहां डामरीकरण कराया गया। सड़क की जांच लोक निर्माण विभाग के सचिव द्वारा की गई। नगर निगम ने दोनों ठेका कंपनी के पंजीयन निरस्त करने के लिए शासन को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
READ MORE : गांव में बाघ की खबर से हड़कंप, वन विभाग ने पद चिन्ह लेकर बताया लकड़बग्घा, जानें क्या है पूरा मामला
शासन को लिखा गया है पत्र : सांई कंस्ट्रक्शन व अग्रवाल इंफ्राबिल्ड कंपनी का पंजीयन निरस्त करने के लिए शासन को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। गौरव पथ निर्माण गड़बड़ी मामले में जांच चल रही है, इसलिए सांई कंस्ट्रक्शन को 6 महीने के लिए प्रतिबंध कर दिया गया है। सांई कंस्ट्रक्शन की सारी निविदाएं निरस्त कर दी जाएंगी।
सौमिल रंजन चौबे, आयुक्त नगर निगम
Published on:
10 Jan 2018 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
