26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

चांटीडीह पहुंचे निगम अमले ने डायरिया रोकने झोंकी ताकत, इधर दूसरे वार्डों में भी पेयजल पाइप लाइनें हैं जर्जर और नालियों में डूबी

  बिलासपुर. चांटीडीह में डायरिया फैलने के कारण 46 से अधिक मरीजों के सामने आने और एक महिला की मौत होने के बाद शनिवार को नगर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सफाई से लेकर डायरिया रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। वहीं दूसरी ओर शहर के तालापारा समेत अन्य स्लम क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइनें आज भी नालियों के अंदर हैं। इन क्षेत्रों में रहने वालों के डायरिया की चपेट में आने की संभावना बढ़ गई है।

Google source verification

शनिवार को निगम अमले ने चांटीडीह में पाइप लाइन डलने के साथ लीकेज सप्लाई वाले 9 कनेक्शनों को काटा गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने यहां के लोगों के शिविर लगाया और दवाइयां बांटी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mjkbp

चांटीडीह में जर्जर और नालियों के अंदर से गुजरी पेयजल पाइप लाइनों के कारण डायरिया फैल गया है। शहर के एकमात्र चांटीडीह ही नहीं तालापारा और तोरवा समेत कई क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइनें और लोगों के घरों के कनेक्शन भी लीकेज होने के कारण पाइप के माध्यम से दूषित जल लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इसके उपयोग से लोग लगातार बीमार हो रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mjkbv

शहर के तालापारा और तोरवा क्षेत्र में शनिवार को पत्रिका टीम पहुंची, जहां पेयजल पाइप लाइन जर्जर होने के साथ ही लोगों के घरों के कनेक्शन भी नालियों में डूबी मिली। कई जगह तो ऐसे भी थे जहां बीच नाली में ईंट रखकर पेयजल पाइप लाइन को नाली की सतह से उपर उठाकर काम चलाया जा रहा है। निगम के अधिकारी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी इस ओर अब तक ध्यान नहीं दिए हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में डायरिया फैलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mjkbx



निगम अमला जागा, शुरू किया काम

वार्ड नंबर 56 चांटीडीह क्षेत्र में पेयजल पाइप लाइन से दूषित जल लोगों के घरों तक पहुंचने और डायरिया फैलने के बाद शनिवार को निगम अधिकारी और जनप्रतिनिधि नींद से जागे। अधिकारी और जनप्रतिनिधि सुबह से चांटीडीह क्षेत्र में निगम अमले के साथ डायरिया का प्रकोप रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय करते रहे। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के साथ यहां पेयजल में क्लोरिसेक लिक्विड बॉडलों को बांटा गया। जर्जर पेयजल पाइप लाइन को बदलने का काम शुरू किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने यहां शिविर लगाया और नगर निगम ने यहां एक मोबाइल मेडिकल यूनिट को तैनात किया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mjkbz

विधायक, मेयर और अधिकारी पहुंचे
डायरिया फैलने की खबर से नगर निगम अधिकारियाें और जनप्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है। शनिवार को नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, मेयर रामशरण यादव और बेलतरा विधायक रजनीश सिंह मौके पर पहुंचे। सभी ने डायरिया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पेयजल पाइप लाइन दुरूस्त करने, घरों के जर्जर कनेक्शनों को बदलने और सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ पेयजल में क्लोरिसेफ लिक्विड उपयोग करने के लिए प्रचार प्रसार करने और लिक्विड बांटने के निर्देश दिए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8mjkc0


पुराने प्रभावित क्षेत्रों में बंटवाई क्लोरिसेफ लिक्विड

चांटीडीह में डायरिया फैलने के बाद शनिवार को निगम अधिकारियों ने पूर्व में डायरिया से प्रभावित क्षेत्रों में सकरी, बिरकोना, कोनी, तालापारा, तोरवा, चांटीडीह और अन्य क्षेत्रों में क्लोरिसेफ लिक्विड लोगों में वितरित किया। शहर के सभी जोन को 480 -480 क्लोरिसेफ लिक्विड वितरित किया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8mjkc1

50 अलग-अलग स्थानों से लिए सौंपल
नगर निगम के जल विभाग ने चांटीडीह क्षेत्र के 50 अलग-अलग क्षेत्रों में पेयजल पाइपलाइन से सेंपल लिया है। इन सेंपलों को जांच के लिए सिम्स भेजा गया है। जांच रिपोर्ट 48 घंटे के बाद आएगी। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि कहां-कहां का पेयजल दूषित है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mjkc2


डायरिया से दो की मौत, 149 पीड़ित, 68 अस्पताल में भर्ती

चांटीडीह में डायरिया फैलने के बाद लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को डायरिया से यहां रहने वाली कमला मिश्रा 65 वर्ष और अनीष कुरैशी 70 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई। साथ ही 13 मरीजों को सिम्स और जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। पहले दिन शुक्रवार को कुल 22 पीड़ित मिले थे। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां शिविर लगाकर लोगों का उपचार शुरू किया, जिसमें 127 डायरिया के नए मरीज सामने आए। इनमें से 55 मरीजों को उपचार के लिए सिम्स और जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल में कुल 68 मरीजों का उपचार चल रहा है। दो दिनों में चांटीडीह क्षेत्र से अब तक कुल 149 डायरिया पीड़ित सामने आ चुके हैं।

आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्था के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए। डायरिया से बचाव और रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कुणाल दुदावत

कमिश्नर,नगर निगम बिलासपुर