20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम पर गए थे मम्मी-पापा …. घर पर अकेले थी बेटी, लौटने पर इस हालत में मिली, थाने में मामला दर्ज

CG Crime News : एनी कॉलोनी तोरवा निवासी रेलवे कर्मी की 23 वर्षीय पुत्री ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
काम पर गए थे मम्मी-पापा .... घर पर अकेले थी बेटी, लौटने पर इस हालत में मिली, थाने में मामला दर्ज

काम पर गए थे मम्मी-पापा .... घर पर अकेले थी बेटी, लौटने पर इस हालत में मिली, थाने में मामला दर्ज

बिलासपुर .एनी कॉलोनी तोरवा निवासी रेलवे कर्मी की 23 वर्षीय पुत्री ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने जिस दौरान फांसी लगाई उस समय घर में कोई नहीं था। भाई अपने काम व माता पिता पेंड्रा रोड काम से गए हुए थे। तोरवा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर कारणों की जांच कर रही है।

डायरी लिखने का था शौक

तोरवा पुलिस को हर्षिता नायक का लिखा हुआ कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन एक डायरी मिली है। परिजनों ने बताया कि हर्षिता को डायरी लिखने का शौख था। पुलिस ने घटना स्थल से हर्षिता की डायरी व मोबाइल जब्त किया है। वहीं पुलिस को उम्मीद है कि डायरी व मोबाइल से आत्म हत्या के कारणों का पता लग सकता है।

यह भी पढें : Oraganic Farming :तेजी से लोकप्रिय हो रही आर्गेनिक फार्मिंग, छोटे शहरों में भी बढ़ी डिमांड, जानें कई फायदे

एनी कॉलोनी निवासी रेलवे कर्मी की बेटी ने अज्ञात कारणों के कारण फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को सूचना मिली की ऐनी कॉलोनी निवासी युवती का शव फंदे पर झूल रहा है। सूचना के बाद तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा के दौरान पता चला कि युवती का नाम हर्षिता पिता मन्नू नायक है (23 वर्ष) है। पुलिस ने परिजनों से बात की, तो पता चला युवती के पिता मन्नू नायक रेलवे कर्मी है।

यह भी पढें : Crime : ऐसी हालत में युवक की तैरती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी, इलाके में मची सनसनी

वे अपनी प%ी के साथ पेंड्ऱारोड काम से गए है। घर में उनकी बेटी हर्षिता नायक व बेटा रवि नायक मौजूद थे। रवि रोजना की तरह अपने काम में प्रताप चौक स्थित मोबाइल दुकान गया था व हर्षिता घर में अकेली थी। रात लगभग 10 बजे भाई रवि नायक घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया।

यह भी पढें : CG Weather News: प्रदेश में मंद पड़ी मानसून की रफ्तार, बढ़ने लगा इन जिलों का तापमान...जानें IMD का ताजा अपडेट

काफी देर तक दरवाजा खटखाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो रवि नायक ने मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। तब देखा कि हर्षिता नायक का शव फंदे पर झूल रहा था।

हर्षिता ने अपने दुप्पट्टे से फांसी लगाकर आत्म कर ली थी। हर्षिता के फांसी लगाने की वजह परिजनों को समझ नहीं आ रहा है। तोरवा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आत्म हत्या के कारणों का पता लगा रही है।