तोरवा पुल के नीचे युवक की औंधे मुंह रक्त रंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार तोरवा पुल के नीचे लकड़ी टाल से कुछ दूरी पर करीब 30 वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पेट्रोलिंग टीम व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पंचनाम के दौरान देखा गया कि उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मृतक कौन है, कहां से अरपा नदी किनारे तोरवा पुल के नीचे पहुंचा, इन सवालों का जवाब तलाशने पुलिस तोरवा बस्ती के अलावा आसपास के मोहल्लों में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा व दशा तय होने का हवाला दे रही है।