बिलासपुर. कहने को तो स्मार्ट सडक़ का निर्माण किया गया है परंतु इस स्मार्ट सडक़ दुर्घटनाकारित सडक़ बन गई है। इस समार्ट सडक़ में मौत का खम्भा भी है जो कि नेहरुनगर मोहल्ले के बीचेबीच और सडक़ के बीचोबीच स्थित है। जहां आयेदिन इस खम्भे से दो पहिया व चार पहिया वाहन टकराकर दुर्घटना का शिकार होते है। बिजली विभाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है जब तक शिकायत नहीं होती ये खम्भा इस स्मार्ट सडक़ के बीच में स्थित रहेगा। बिलासपुर संभाग के किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं जाता कि इस स्मार्ट सडक़ में मौत खम्भा स्थित है। अक्सर इस खम्भे से लोग टकराकर लोग घायल होते है उनके वाहनों में टूट होती है। लेकिन हमारे यहां अधिकारी तक समस्या का निराकरण नहीं होती जब तक लोग सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन न करे हड़ताल न करे तबतक समस्या का समाधान नहीं होता चाहे कितनी भी जाने चली जाए। अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।